Game Changer BO Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'गेम चेंजर', क्या बजट निकाल पाना होगा मुश्किल
- राम चरण और कियारा आडवाणी की 350 करोड़ के बजट में बनी 'गेम चेंजर' ने ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई की थी। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि ये फिल्म वीकेंड यानी शनिवार को भी ये बेहतर कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
साउथ सुपरस्टार राम चरण की एक्शन से भरपूर फिल्म 'गेम चेंजर' के रिलीज का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या भी लीड रोल में हैं। फिल्म में राम चरण और कियारा की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई की। ऐसे में अब 'गेम चेंजर' के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं राम चरण और कियारा की फिल्म ने शनिवार को कितनी कमाई की।
वीकेंड में फिल्म ने किया निराश
राम चरण और कियारा आडवाणी की 350 करोड़ के बजट में बनी 'गेम चेंजर' ने ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई की थी। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि ये फिल्म वीकेंड यानी शनिवार को भी ये बेहतर कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन 'गेम चेंजर' की कमाई आधी रह गई। राम चरण की 'गेम चेंजर' ने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, अब शनिवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण की 'गेम चेंजर' ने दूसरे दिन 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 72.5 करोड़ हो गया है। इसमें जिसमें तेलुगू में 53.95 करोड़, तमिल में 3.82 करोड़, हिंदी 14.5 करोड़, कन्नड़ में 2 लाख, मलयालम में 3 लाख करोड़ कमाई फिल्म की रही।
सोनू सूद और राम चरण का हुआ टक्कर
शुक्रवार को ही साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' के साथ 'फतेह' ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। ऐसे में दोनों फिल्मों का एक-दूसरे के जमकर टक्कर रहा। सोनू की फिल्म की कमाई की रफ्तार काफी धीमी चल रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार,'फतेह' ने ओपनिंग डे पर 2.45 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं अब शनिवार को इसने 2.00 करोड़ कमाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।