Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFateh Box Office Collection Day 2 Sonu Sood Jacqueline Fernandez Movie Saturday Collection Game Changer Ram Charan

Fateh BO Day 2: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला सोनू सूद की 'फतेह' का जादू, वीकेंड पर भी रहा बुरा हाल

  • 'फतेह' में सोनू सूद के अवाला जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह भी अहम किरदार में नजर आए हैं। करीब दो साल बाद सोनू सूद ने 'फतेह' के साथ पर्दे पर वापसी की है। वो आखिरी बार साल 2022 में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आए थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल हीरो सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' बॉक्स ऑफिस पर 10 जनवरी को दस्तक दी है। इस फिल्म का निर्देशन सोनू सूद ने किया है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म की कहानी साइबर क्राइम पर बेस्ड है। 'फतेह' में एक बार फिर से सोनू ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में अब 'फतेह' के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं सोनू की फिल्म ने शनिवार को कितनी कमाई की।

वीकेंड पर क्या रहा 'फतेह' का हाल

'फतेह' में सोनू सूद के अवाला जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह भी अहम किरदार में नजर आए हैं। करीब दो साल बाद सोनू सूद ने 'फतेह' के साथ पर्दे पर वापसी की है। वो आखिरी बार साल 2022 में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आए थे। बता दें कि रिलीज के साथ ही सोनू की 'फतेह' का राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' से सामना हुआ। बॉक्स ऑफिस पर दोनों के बीच तगड़ी टक्कर देखने के मिली। ओपनिंग डे पर सोनू की 2.45 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं अब शनिवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, सोनू की 'फतेह' ने दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस पर 2.00 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म को वीकेंड का भी फायदा मिलता नजर नहीं आया। फिल्म का दो दिनों का टोटल 4.40 करोड़ रहा।

फतेह की कहानी?

अगर सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' की कहानी की बात करें तो ये फिल्म साइबर क्राइम पर बेस्ड है। इस फिल्म में सोनू ने फतेह का किरदार निभाया है, जो एक रिटायर्ड स्पेशल ऑपरेशन ऑफिसर होता है। वो पंजाब में शांति से अपनी जिंदगी बिता रहा होता है कि तभी अचानक फिर से वो अपनी पुरानी लाइफ में लौटता है, जहां से निकल कर बाहर आया था। कई नई चुनौतियों फतेह का इंतजार करती हैं। इसी बीच उसकी मुलाकात खुशी (जैकलीन फर्नांडीज) से होती है। फिल्म में जैकलीन एक हैकर के रोल में हैं, जो फतेह की मदद करती हैं। इस फिल्म का एक-एक सीन आपको अपनी कुर्सी को पकड़ने पर मजबूर कर देगा।

ये भी पढ़ें:आ गई बिग बॉस के आखिरी हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट, लोगों ने इसे बताया विनर का दावेदार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें