Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmergency Kangana Ranaut Reacts On Bollywood Friendship And Dating Questions

बॉलीवुड में दोस्ती और डेटिंग के सवाल पर खुलकर बोलीं कंगना रनौत, कहा- वो भी तो फैमिली ही है...

  • कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसके रिलीज को लेकर काफी विवाद हुआ। ऐसे में अब कंगना का लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी लंबे इंतजार के बाद फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज को लेकर काफी विवाद हुआ। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इसी बीच अब कंगना रनौत का लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है। इस इंटरव्यू में कंगना ने बॉलीवुड की दोस्ती से लेकर डेटिंग तक के सवाल पर खुलकर बात की।

बॉलीवुड की दोस्तीपर बोलीं कंगना

कंगना रनौत हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं। इस दौरान शुभंकर ने उनसे कई दिलचस्प सवाल किए। ऐसे में जब कंगना से पूछा गया कि बॉलीवुड में उनका कोई दोस्त है तो इस पर एक्ट्रेस का जवाब सुन खुद शुभंकर हैरान रह गए। कंगना ने कहा, 'बॉलीवुड में ऐसा कोई नहीं, जिससे दोस्ती की जाए। मेरे लिए दोस्ती का मतलब है, जिससे आप कुछ सीख सकें। साथ में बियर पीने या वक्त बिताने से कोई दोस्त नहीं बनाता।' इसके साथ ही कंगना ने आगे कहा कि वो विजेन्द्र प्रसाद जी को अपना दोस्त मानती है, क्योंकि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसके साथ ही कंगना ने कुछ और भी नाम लिए।

इस तरह कहती हैं चिल

इंटरव्यू में जब कंगना से सवाल किया गया कि वो चिल करने के लिए क्या करती हैं। इस पर कंगना ने कहा कि उनका चिल करने का तरीका काफी अलग है। वो अपने घर में वक्त बिताना, किताबें पढ़ना, गाने सुनना और कुछ अच्छा बनाना। यही मेरा चिल करने का तरीका है। मैं इन दिनों किसी से मिलना पसंद नहीं करती। यही नहीं, कंगना ने कहा कि वो कभी टीवी नहीं देखती। उन्होंने कभी कोई वेब सीरीज तक नहीं देखा। उन्हें टीवी की आवाज तक से नफरत है।

डेटिंग के सवाल पर दिया ये जवाब

इसके बाद इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि क्या वो फोन पर बात करती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि हां वो अपनी फैमिली, अपनी बहन, भाभी, भाई सबसे बात करती हैं। इसी बीच जब उनसे कहा गया कि ये तो फैमिली वाले हो गए, किसी खास से बात होती है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर आपकी जिंदगी में कोई शख्स है तो वो भी परिवार ही है। कंगना की इसी बात पर सवाल किया गया कि क्या वो किसी को डेट कर रही हैं? इस पर एक्ट्रेस मुस्कुराने लगती हैं। वो इस पर न तो हां बोलती हैं न ही न। ऐसे में शुभंकर उनसे कहते हैं कि क्या वो बताना नहीं चाहती। तो कंगना ने कहा नहीं।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान की 7 बेहतरीन फिल्में, नहीं देखी तो वक्त निकाल कर एक बार जरूर देखें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें