Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmergency Box Office Day 1 Collection Kangana Ranaut Records Her Highest Opening in 5 Years

कंगना रनौत की इमरजेंसी का पहले दिन नहीं चला जादू, धीमी शुरुआत के साथ इतनी हुई कमाई

  • Emergency Day 1 Box Office Collection: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी ओपनिंग हुई है। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कंगना रनौत की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी ओपनिंग हुई है। कंगना रनौत की ये फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी। हालांकि, पिछले साल फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। कंगना ने इस फिल्म में भारत की सबसे मजबूत प्रधानमंत्री मानी जाने वाली इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। कंगना रनौत की ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हो रही है।

कंगना की फिल्म ने पहले दिन कमाए कितने करोड़?

sacnilk.com की मानें तो कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने पहले दिन करीब 2.35 करोड़ की कमाई की है। बता दें, कंगना रनौत को आखिरी बार फिल्म तेजस में देखा गया था। कंगना की ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी।

पिछली 5 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने पहले दिन करीब 1.20 करोड़ की कमाई की थी। धाकड़ ने ओपनिंग डे पर 55 लाख कमाए थे। थलाइवी ने 32 लाख, पंगा ने 2.70 करोड़ और जजमेंटल है क्या ने ओपनिंग डे पर 4.50 करोड़ की कमाई की थी।

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला और सतीश कौशिक जैसे कलाकार नजर आए हैं। कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। कंगना रनौत की इस फिल्म का पंजाब में विरोध जा रही है।

फिल्म में है इन ऐतिहासिक घटनाओं की चर्चा

फिल्म के प्लॉट की बात करें तो फिल्म भारत के उस इतिहास के पन्ने को दिखाते है जब देश में इमरजेंसी लागू की गई थी। इसी के साथ-साथ फिल्म ऑपरेशन ब्लू स्टार, इंदिरा गांधी की हत्या और खालिस्तानी आंदोलन के बारे में भी बताती है।

 

ये भी पढ़ें:कंगना ने कभी विक्रांत मैसी को चप्पल से मारने की कही थी बात? अब कहा- मैंने जब...
ये भी पढ़ें:'कंगना को मिलेगा नेशनल अवार्ड', इमरजेंसी पर क्या है ऑडियंस की राय?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें