Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDivya khosshla said i never do makeup, I dont have a single eyeshadow, blush or lipper

दिव्या खोसला का बयान-मैं कभी मेकअप नहीं करती, नहीं है एक भी आईशैडो, ब्लश

  • दिव्या खोसला ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो कभी भी मेकअप नहीं करती हैं। उन्होंने कभी किट नहीं खरीदी और न ही उनके पास ब्लश, आईशैडो है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 May 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on

एक्ट्रेस दिव्या घोसला इन दिनों अपनी फिल्म सावी के लिए खबरों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ऐसे में एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक खुलासा करते हुए बताया कि वो कभी भी मेकअप प्रोडक्ट्स नहीं खरीदती हैं। मेकअप नहीं करती हैं, उनके पास एक भी ब्लश, आईशैडो और लिपर नहीं है। एक्ट्रेस के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स का यकीन करना मुश्किल हो रहा है।

 

मेकअप नहीं करती दिव्या

दिव्या खोसला अपनी फिल्म सावी के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान वो अलग जगहों पर इंटरव्यू दे रही हैं। हाल में एक्ट्रेस ने फिल्मीज्ञान के साथ एक एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उन्होंने कभी अपने लिए मेकअप किट नहीं खरीदी है। आगे एक्ट्रेस ने कहा ‘मेरे पास एक भी आईशैडो, ब्लश या लिपर नहीं है।’

नहीं खर्च किया प्रोड्यूसर का पैसा

इसके अलावा हाल में एक्ट्रेस ने एक अन्य इंटरव्यू में ये भी कहा था कि फिल्म सावी की 45 दिनों की शूटिंग में उन्होंने सिर्फ दो जोड़ी जींस पहनी थी। उन्होंने अपने उपर यार आउटफिट्स पर प्रोडक्शन का कोई खास खर्चा नहीं करवाया है।

सावी की कहानी

दिव्या की फिल्म सावी की बात करें तो ये एक ऐसी घरेलू महिला की कहानी है जिसकी चालाकी पर किसी को यकीन नहीं होता। पति के किरदार हर्षवर्धन राणे हैं जिन्हें जेल हो जाती है। अनिल कपूर एक गाइड के तौर पर सावी की मदद करते दिखते हैं। इस फिल्म में उन्होंने कई लुक बदले हैं। एक्टर को इन अलग अवतार में देखने का इंतजार बढ़ गया है। साथ ही दिव्या ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है।

चेहरे पर लगी थी चोट

सावी में दिव्या लीड रोल में हैं। उन्हें एकाध सीन में एक्शन करते भी देखा जाएगा। इस फिल्म के एक्शन सीन के दौरान उनके चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई थीं। एक्ट्रेस को डर था कि उनका चेहरा कभी ठीक नहीं होगा। लेकिन समय के साथ चोटें ठीक हो गईं। इस फिल्म को अभिनव देव ने डायरेक्ट किया है। मुकेश भट, भूषण कुमार और कृष्णन कुमार प्रोड्यूसर्स हैं। फिल्म इस शुक्रवार यानी 31 मई को रिलीज़ हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें