Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDharmendra Post Sleeping Photo On Khaat Amid Son Sunny Deol Jaat Release

'जाट को खाट पर ठाठ से...' धर्मेंद्र ने देसी अंदाज में किया बेटे सनी देओल की फिल्म 'जाट' का प्रमोशन

  • सनी देओल फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे। ‘गदर 2’ के बाद फैंस को सनी की इस मूवी के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। एक्शन ड्रामा मूवी ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धर्मेंद्र अपने बेटे की फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन खास अंदाज में करते दिखे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
'जाट को खाट पर ठाठ से...' धर्मेंद्र ने देसी अंदाज में किया बेटे सनी देओल की फिल्म 'जाट' का प्रमोशन

बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र 89 साल के हो चुके। इस उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी धर्मेंद्र काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। वहीं, दूसरी तरफ धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल अपनी अपकमिंग मूवी ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस गदर की तरह इसे भी ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। ऐसे में अब धर्मेंद्र अपने बेटे की फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन खास अंदाज में करते दिखे।

खास अंदाज में किया ‘जाट’का प्रमोशन

धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। ये तस्वीर धर्मेंद्र की ही किसी फिल्म के शूट के दौरान की लग रही है। तस्वीर में एक्टर खाट पर चैन की नींद लेते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे एक कार खड़ी नजर आ रही है। तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा है, ‘जाट को एसी वाली इंपाला की बड़ी सीटों की बजाए दरख्तों की खुली हवा में खाट पे ठाठ से नींद आती है।’ धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैंस खूब पसंद कर रहे है।

इस दिन रिलीज होगी एक्शन ड्रामा मूवी ‘जाट’

सनी देओल फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे। ‘गदर 2’ के बाद फैंस को सनी की इस मूवी के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। एक्शन ड्रामा मूवी ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इसमें सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज और सैयामी खेर जैसे सितारे नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:अमिताभ की ठुकराई ये 6 फिल्में हुई ब्लॉकबस्टर, नंबर 5 का नाम सुनकर होंगे हैरान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें