Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDhanashree Verma Dating Rumours With Pratik Utekar Amid Sepration With Yuzvendra Chahal Choreographer Reacts

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री के साथ अफेयर की खबरों पर आया प्रतीक का रिएक्शन, कहा- दुनिया के पास...

धनश्री वर्मा का नाम पिछले कुछ दिनों से कोरियोग्राफर प्रतीक उत्तेकर के साथ काफी जोड़ा जा रहा है। धनश्री ने तो इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया, लेकिन प्रतीक ने पोस्ट किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों तलाक लेने वाले हैं। फैंस इस खबर को सुनकर काफी हैरान हो गए थे। वहीं जब दोनों के तलाक की खबर आई तब धनश्री की कोरियोग्राफर प्रतीक उत्तेकर के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। वहीं कुछ ने इस फोटो को लेकर धनश्री को काफी ट्रोल किया और उन पर खूब आरोप भी लगाए तो अब प्रतीक ने इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच एक पोस्ट किया है।

क्या लिखा प्रतीक ने

प्रतीक ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, दुनिया फ्री है स्टोरीज बनाने में और कमेंट करने में, साथ ही डीएम करने के लिए भी वो भी सिर्फ एक फोटो को लेकर जो उन्होंने देखी। बड़े हो जाओ यार।

बता दें कि जो फोटो वायरल हुई थी धनश्री और प्रतीक की उसमें धनश्री को प्रतीक ने बैक से हग किया हुआ था। इस फोटो को लेकर दोनों को कोफी नेगेटिव कमेंट्स का झेलना पड़ा। जब धनश्री ने फोटो शेयर की थी तब ही उन्हें काफी ट्रोल किया गया था और एक्ट्रेस ने उस पर रिएक्ट भी किया था और सभी को ऐसा गलत कहने से मना भी किया था।

चहल ने डिलीट की साथ की फोटोज

धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की खबरें तब आईं जब धनश्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल सरनेम हटा दिया था। वहीं धनश्री के अकाउंट में तो आपको दोनों की साथ की फोटोज दिख जाएंगी, लेकिन चहल के अकाउंट में साथ की फोटोज नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:क्या यजुवेंद्र चहल और धनश्री का हो रहा तलाक? दोनों ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो

इससे पहले साल 2022 में धनश्री ने चहल सरनेम हटा दिया था और तब भी खबरें आई थीं कि दोनों का तलाक हो गया। उस वक्त हालांकि चहल ने भी इन खबरों को गलत बताया था। इसके बाद दोनों साथ में काफी खुश दिखे और हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते दिखे थे, लेकिन फिर अचानक दोनों के बीच फिर अनबन की खबरें आने लगीं। वैसे अभी तक धनश्री और चहल की तरफ से इस मामले में कोई कमेंट नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें