Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडCricketer Yuzvendra Chahal And JDJ 11 Fame Dhanashree Verma Headed For Divorce They Unfollow On Instagram Report

क्या यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हो रहा तलाक? दोनों ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो

  • युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के अलगाव की खबरों ने तब जोर पड़का जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। यही नहीं युजवेंद्र ने पत्नी धनश्री की तस्वीरें भी अपने अकाउंट से डिलीट कर दी है। क्रिकेटर और उनकी पत्नी ने दिसंबर 2020 में शादी की थी

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और क्रिकेट की दुनिया से एक और तलाक की खबर सामने आ रही है। हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक के बाद अब डांसर धनश्री वर्मा और उनके क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें सामने आ रही है। इस खबर के सामने आते ही युजवेंद्र और धनश्री के फैंस को शॉक्ड हैं।

जल्द होगा तलाक का अनाउंसमेंट

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट में बताया गया कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के एक करीबी के अनुसार, उनके अलग होने की अफवाह वास्तव में सच है, हालांकि तलाक की कार्यवाही को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया। जोड़े के करीबी एक सूत्र ने खुलासा किया, "तलाक अपरिहार्य है, और यह ऑफिशियल होने में बस कुछ समय बाकी है। उनके अलग होने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि कपल ने अपने जीवन को अलग-अलग आगे बढ़ाने का फैसला किया है।"

दोनों ने एक दूसरे को किया अनफॉलो

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के अलगाव की खबरों ने तब जोर पड़का जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। यही नहीं युजवेंद्र ने पत्नी धनश्री की तस्वीरें भी अपने अकाउंट से डिलीट कर दी है, लेकिन अभी तक धनश्री ने ऐसा नहीं किया। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर युजवेंद्र के साथ सारी तस्वीरें मौजूद हैं। इस खबर से फैंस के बीच काफी हलचल मच गई है। क्रिकेटर और उनकी पत्नी ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, और उनकी शादी के बारे में मीडिया में खूब चर्चा हुई थी।

ये भी पढ़ें:जब रवीना टंडन ने कही थी गोविंदा से शादी की बात, पत्नी सुनीता ने दिया जवाब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें