Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडCricketer Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma Moved Out Of Husband House Amid Divorce News She Post Pics With Mom

तलाक की खबरों के बीच मायके पहुंची युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री, मां के घर से शेयर किया पहला पोस्ट

  • युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते में अनबन की खबरें तब सामने आईं जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया। हालांकि, अभी तक दोनों ने अपने तलाक को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं। उनके रिश्ते में अनबन की खबरें तब सामने आईं जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया। हालांकि, अभी तक युजवेंद्र और धनश्री ने अपने तलाक को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया, लेकिन इंस्टाग्राम पर दोनों ही क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते नजर आ रहे हैं। पति संग अनबन की खबरों के बीच धनश्री अपने मायके पहुंची हैं। मां के घर से धनश्री ने अपना पहला पोस्ट शेयर किया है।

धनश्री ने मां के साथ शेयर की तस्वीरें

धनश्री वर्मा अपने पति युजवेंद्र चहल संग अनबन के बीच अपने मायके पहुंच गई हैं। मां के घर पहुंचते ही धनश्री ने अपना पहला पोस्ट शेयर किया है। धनश्री ने मां के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मां के आंचल में आते ही एक्ट्रेस के चेहरे पर जो सुकून नजर आ रहा है उसे शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है। धनश्री ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वो और उनकी मां बैठी हैं और धनश्री अपनी मां के कंधे पर सुकून से आंखें बंद किए नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में भी वो अपनी मां के कंधे पर सिर रखे दिख रही हैं। इस दौरान उनकी मां भी बेटी के साथ बिताए पलों को एंजॉय करती दिख रही हैं।

लोगों ने किए कमेंट्स

इन तस्वीरों में धनश्री के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर की टॉप पहने नजर आ रही हैं। वहीं, उनकी मां सिंपल सलवार सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं। इन तस्वीरों पर यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। जहां एक तरफ कई यूजर्स धनश्री को प्यार देते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कभी भी एक साइड की स्टोरी पर विश्वास नहीं करना चाहिए।' एक दूसरा लिखता है, 'धनश्री अब ससुराल छोड़ मायके आ गई है, अब वह मां के साथ रहेगी।' एक ने लिखा, 'सुनने वाले काम किए हैं तो सुनेंगी ही।' ऐसे कई और कमेंट्स इस पोस्ट पर हैं।

ये भी पढ़ें:कैंसर से जूझ रहीं हिना खान बॉयफ्रेंड को लेकर हुईं इमोशनल, कहा- 'नजर ना लगे...'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें