Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीActress Hina Khan Gets Emotional Talking About BoyFriend Rocky Jaiswal Support Amid Cancer Battle Griha Laxmi

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान बॉयफ्रेंड रॉकी को लेकर हुईं इमोशनल, कहा- 'नजर ना लगे...'

  • पिछले साल जून में सोशल मीडिया पर स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी दी थी। इस खबर ने न सिर्फ हिना के फैंस बल्कि स्टार्स को भी हिलाकर रख दिया था। हालांकि, ब्रेस्ट कैंसर होने के बाद भी हिना ने हिम्मत नहीं हारी और फैंस के साथ हमेशा ही मोटिवेशनल नोट शेयर करती नजर आईं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही हैं। हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने पिछले साल जून में सोशल मीडिया पर स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी दी थी। इस खबर ने न सिर्फ हिना के फैंस बल्कि स्टार्स को भी हिलाकर रख दिया था। हालांकि, ब्रेस्ट कैंसर होने के बाद भी हिना ने हिम्मत नहीं हारी और फैंस के साथ हमेशा ही मोटिवेशनल नोट शेयर करती नजर आईं। वहीं, अब हिना जल्द ही अपनी अपकमिंग सीरीज में 'गृह लक्ष्मी' में नजर आने वाली हैं। ये उनके कैंसर डायग्नोसिस के बाद पहली रिलीज है। ऐसे में अब हिना का लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड रॉकी को लेकर बात करते हुए इमोशनल हुईं।

मैं ठीक हूं, बेहतर हो रही हूं: हिना

हिना खान ने हाल ही में न्यूज18 शोशा को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान बातचीत में हिना ने कहा, 'मैं ठीक हूं, बेहतर हो रही हूं। मैं ठीक हो रही हूं।' हिना ने इस मुश्किल घड़ी में हार नहीं मानी और उनके साथ मजबूती से खड़े रहने वाले लोगों को थैंक्यू कहा। हिना ने कहा, 'मैं बहुत मजबूत इंसान हूं। मुझे इसके लिए खुद की पीठ थपथपाना चाहिए। मैं बहुत जिम्मेदार भी हूं। मैं अपने जीवन के उतार-चढ़ावों में ऐसी ही रही हूं, जिसमें मेरे पिताजी का निधन भी शामिल है।'

रॉकी के लिए हिना खान हुईं इमोशनल

हिना खान अपने इंटरव्यू में आगे बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के बारे में बात करते हुए इमोशनल होती नजर आईं। उन्होंने कहा, 'मुझे अपने आस-पास के लोगों - मेरे साथी रॉकी, मेरी मां, मेरे भाई, मेरे चचेरे भाई और रॉकी के परिवार - से ताकत मिलती है। मेरे आस-पास बहुत प्यार है। लकड़ी को छूकर देखो! अल्हम्दुलिल्लाह, नजर न लगे। यही प्यार मुझे आगे बढ़ने में मदद करता है। इसने वास्तव में मुझे आज जहां मैं हूं, वहां तक पहुंचने में मदद की है। मैं आपको यह भी नहीं बता सकती कि मेरे फैंस की शुभकामनाएं मेरे लिए कितनी मायने रखती हैं, खासकर, इस यात्रा में।'

ये भी पढ़ें:कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने बताया अपना दर्द, कहा- कभी होता था रोने का मन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें