Chandu Champion Box Office: एक हफ्ते में बस इतनी कमाई? आधा बजट भी नहीं निकाल सकी फिल्म
- Chandu Champion Box Office Collection Day 7: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ा बज बनाया गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में आधी लागत भी नहीं निकाल पाई है।
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की कमाई का ग्राफ लगातार नीचे आता दिख रहा है। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर काफी बज बनाया गया था और शुरुआती चार दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा भी रहा। लेकिन पांचवें दिन से ही फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और अब जब फिल्म ने अपना पहला हफ्ता पूरा किया है तो दूसरे शुक्रवार तक इसकी हालत खस्ता दिख रही है। फिल्म का बजट 100 से 140 करोड़ के बीच बताया जा रहा है और पहला हफ्ते में यह अपनी आधी लागत भी नहीं निकाल पाई है।
रेटिंग तगड़ी फिर भी हुआ बुरा हाल
किसी भी फिल्म का पहला हफ्ता उसकी लागत निकालने के मामले में काफी महत्वपूर्ण होता है। मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.6 है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म पहले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। फिल्म की कमाई के आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं और पहले वीकेंड में 24 करोड़ 11 लाख रुपये कमाने वाली इस फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन 6 करोड़ 01 लाख रुपये रहा था। मंगवार को कमाई में बड़ी गिरावट आई और बुधवार को भी आंकड़ा तकरीबन 8 प्रतिशत घट गया।
सातवें दिन बस इतना रहा कलेक्शन
गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 3 करोड़ 01 लाख रुपये रह गया है। इस तरह पहला हफ्ता पूरा होने तक फिल्म की कुल कमाई 36 करोड़ 25 लाख रुपये हो गई है। फिल्म की लागत के हिसाब से यह आंकड़ा काफी कम है। माना जा रहा था कि फिल्म पहला हफ्ता पूरा होने तक बजट का बड़ा हिस्सा रिकवर कर लेगी। बता दें कि कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए अपनी फिजीक में काफी बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया है। कार्तिक आर्यन ने कई महीने तक चीनी छोड़ दी थी और फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान लंबे वक्त बात निर्देशक ने उन्हें केक का स्वाद चखाया।
फिल्म को हुआ इस बात का नुकसान?
कार्तिक आर्यन की यह फिल्म देखने के बाद जावेद अख्तर ने पिछले दिनों कहा था कि उन्होंने सेकेंड हाफ बहुत एन्जॉय किया। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दिनेश विजान की फिल्म मुंज्या के होने का भी नुकसान हुआ है। हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' दिनेश विजान के स्त्री यूनिवर्स का हिस्सा है और इसे भेड़िया और स्त्री-2 से कनेक्ट करते हुए मेकर्स इस फिल्म का फायदा उठाने में कामयाब रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।