Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnnu Kapoor on Kangana Ranaut Slap Question Denies to Recognize Her as Known Face

'ये कंगना जी कौन हैं... बहुत सुंदर हैं क्या?', थप्पड़ कांड पर अन्नू कपूर का जवाब वायरल

  • Annu Kapoor on Kangana Ranaut Slap: अन्नू कपूर इन दिनों फिल्म 'हमारे बाहर' को लेकर चर्चा में हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे कंगना रनौत थप्पड़ कांड को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब सुनकर पब्लिक में हूटिंग शुरू हो गई।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 June 2024 08:21 AM
share Share
Follow Us on

दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों अन्नू कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'हमारे बाहर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से जुड़े एक इवेंट में जब अन्नू कपूर से कंगना रनौत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पूरा सवाल सुने बिना ही कंगना रनौत को घेरना शुरू कर दिया और इसके बाद पैप्स के बीच जबरदस्त हूटिंग देखने को मिली। दरअसल मीडिया अन्नू कपूर से कंगना रनौत को थप्पड़ कांड के बारे में बात करना चाह रहे थे, लेकिन अन्नू कपूर इस इवेंट में अलग ही अंदाज में दिखाई पड़े।

अन्नू कपूर बोले- ये कंगना जी हैं कौन?

एक पापाराजी ने अन्नू कपूर से कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने वाली घटना पर रिएक्शन जानने के लिए पूछा- सर कंगना जी को जो स्लैप मारा गया है उसे लेकर.... लेकिन बात को बीच में ही काटते हुए अन्नू कपूर ने कहा- ये कंगना जी कौन हैं? पब्लिक के चीयर करने पर अन्नू कपूर ने उन्हें हाथ जोड़कर शांत रहने का इशारा किया और कहा- भाई प्लीज... प्लीज बताओ ना आप, कौन हैं? बताइए आप मुझे कि बहुत बड़ी हीरोइन होंगी। सुंदर हैं क्या? सुंदर हैं? अब अन्नू कपूर का यह क्लिप इंटरनेट पर वायरल है।

चर्चा में रहा था कंगना का थप्पड़ कांड

मालूम हो कि मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के चंद दिन बाद ही कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर एक महिला CISF जवान ने थप्पड़ मार दिया था। कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर सेलेब्रिटी और पब्लिक आपस में बंटे नजर आए। जहां कुछ लोगों ने कंगना रनौत का सपोर्ट किया तो वहीं कुछ लोग यह कहते भी नजर आए कि CISF जवान ने कुछ गलत नहीं किया। महिला ने बताया कि कंगना रनौत ने जब किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी तब उनकी मां भी वहां बैठी थी।

कंगना रनौत की इस फिल्म का इंतजार

जहां एक तरफ पब्लिक में इस मुद्दे पर डिवाइड क्रिएट होता नजर आया, वहीं कंगना रनौत ने इस मामले पर बहुत शांति से रिएक्ट किया। कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का अभी फैंस को इंतजार है। इस फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म सिनेमाघरों इसी साल रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीजर वीडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:लिस्ट से क्यों हटाया डॉली चायवाला का नाम? बिग बॉस के मेकर्स को था इस बात का डर!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें