Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChamkila Actress Parineeti Chopra Opens Up On Raghav Chadha First Meeting She Said I Knew That I Would Marry With Him

राघव चड्ढा से मिलने के 5 मिनट बाद ही परिणीति चोपड़ा ने कर लिया था पॉलिटिशियन से शादी करने का फैसला, ऐसी थी पहली मुलाकात

  • 'अमर सिंह चमकीला' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में परिणीति के साथ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आ रहे हैं। दोनों अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 10:11 AM
share Share
Follow Us on

Parineeti Chopra On Raghav Chadha First Meeting: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में 'अमर सिंह चमकीला' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में परिणीति के साथ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आ रहे हैं। दोनों अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। इम्तियाज अली की इस सीरीज में दिलजीत ने अमर सिंह का रोल प्ले किया है। हर तरफ दिलजीत और परिणीति की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। इन दिनों दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। ऐसे में प्रमोशन के बीच परिणीति ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने राघव चड्ढा संग अपनी पहली मुलाकात पर भी खुलकर बात की।

परिणीति-राघव की पहली मुलाकात कब और कहां हुई?

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में राज शामानी संग पॉडकास्ट के दौरान अपनी और राघव चड्ढा की पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की। परिणीति ने बताया कि उनकी और राघव की पहली मुलाकात यूके में ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित एक अवार्ड शो के दौरान हुई थी। ये अवार्ड शो विभिन्न क्षेत्रों से बेहतर और उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वालों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। इसमें मुझे मनोरंजन कैटेगरी के लिए और राघव को सरकार और राजनीति की श्रेणी के लिए में सम्मानित किया गया था। इसी दौरान मैंने पहली बार राघव को देखा था।

राघव के बारे में जानने के लिए कया गूगल

परिणीति ने बताया कि तब तक उन्हें राघव के बारे में कुछ भी पता नहीं था। इसके बाद दोनों की मुलाकात इवेंट के अगले दिन नाश्ते पर हुई थी। परिणीति को कहीं न कहीं राघव के बारे में जानने की एक्साइटमेंट बढ़ी। इसके बाद उन्होंने राघव के बारे में गूगल पर सर्च किया कि वो क्या करते हैं। गूगल करने के बाद परी को राघर के बारे में सारी जानकारी मिली। परिणीति ने अपने डेटिंग डेज के बारे में बताया, 'हमने इसके बाद एक-दूसरे से बात करना शुरू कर दिया। बातें करने के दौरान ही हम दोनों को हफ्तों में भी नहीं, बल्कि कुछ दिनों में ही एहसास हुआ कि हम सिर्फ शादी करने के बारे में बात करते थे।'

याद आई मां की ये बात

परिणीति ने आगे बताया, 'उनकी मां उनसे कहती थीं कि जब सही इंसान तुम्हारे सामने आएगा, जो जीवनभर तुम्हारा देगा तो तुम्हे पता चल जाएगा। उस वक्त मैं अपनी मां से कहती थी कि प्लीस मुझे ये फिल्मी लाइनें मत सुनाओ, ऐसा कुछ नहीं होता। मैं कसम खाती हूं, मैं राघव से मिली और 5 मिनट में मुझे पता चल गया कि मैं इस आदमी से शादी करने जा रही हूं।'

 

ये भी पढ़ें:चमकीला के हत्यारों ने गोली मारने के बाद किया था ये काम, चश्मदीद का बड़ा खुलासा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें