Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmar Singh Chamkila Former Secretary Manku Reveals Killers Doing Bhangra After Shooting Abusing Left Letter Amarjot

अमर सिंह चमकीला की हत्या के बाद हत्यारों ने किया था भांगड़ा, गालियां दीं और फिर एक लेटर...; चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा

  • ये फिल्म अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की रियल लाइफ और उनकी भयानक हत्या पर बनीं है। इस फिल्म के रिलीज के साथ ही चमकीला और उनकी पत्नी के जीवन के कई पन्नें एक के बाद एक खुलते नजर आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 April 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

Amar Singh Chamkila: इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अमर सिंह चमकीला के किरदार में दिलजीत दोसांज नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके अपोजिट अमरजोत के रोल में परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म फिलहाल Netflix पर स्ट्रीम हो रही है। ये फिल्म अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की रियल लाइफ और उनकी भयानक हत्या पर बनीं है। इस फिल्म के रिलीज के साथ ही चमकीला और उनकी पत्नी के जीवन के कई पन्नें एक के बाद एक खुलते नजर आ रहे हैं। साल 1988 में चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की पंजाब के मेहसामपुर गांव में कुछ नकाबपोश लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के इतने साल बाद भी उन हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिवंगत सिंगर के सेक्रेटरी मंकू ने हत्या के दिन के बारे में ऐसी बातें बताई, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

आखिरी दिन की कहानी

मंकू ने सिने पंजाबी को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान मंकू ने हत्या के आखिरी दिन के एक-एक पल का जिक्र किया। कैसे चमकीला अपने आखिरी परफॉर्मेंस के पहले खुश थे और चंद घंटों के बाद वो खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। मंकू ने इंटरव्यू में बताया, 'चमकीला को उनके आखिरी शो के लिए 8000 रुपये का पेमेंट किया गया था। चमकीला और अमरजोत शो से पहले खाना खाना चाहते थे। इसलिए मैंने उन्हें खाना खाने के लिए छोड़ दिया और मैं खुद मंच पर चला गया तैयारियां देखने के लिए। सब कुछ चेक करने के बाद मैंने चमकीला को आवाज देते हुए कहा कि यहां पर सब ठीक है सब तैयार है चलो।'

'तालियां बजाओ, चमकीला यहां है'

इसके बाद मंकू ने बताया, 'निशानेबाज भीड़ में से ही थे। वो चमकीला को रास्ते में ही मार सकते थे। यही नहीं वो स्टेज पर जाते हुए भी उसे गोली मार सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। क्या पता अगर वो स्टेज पर गोली मारते तो शायद मुझे भी गोली लग सकती थी। लेकिन उन्होंने शो खत्म होने का इंतजार किया। इसके बाद जैसे चमकीला अपनी कार में भव्य अंदाज में पहुंचे, यह सीधे तौर पर किसी फिल्म का सीन था। मैंने कहा, 'तालियां बजाओ, चमकीला यहां है।' जैसे ही मैंने यह कहा, मैंने जोर से धमाके की आवाज सुनीं। मैंने चारों तरफ देखा तो मुझे कार के पास कोई गिरा हुआ दिखाई दिया। मैं तुरंत स्टेज से कूदा, लेकिन गिरी हुई कुर्सियों में फंस गया। मेरे मन में एक ही बात चल रही थी कि क्या मैं जिंदा यहां से निकल पाऊंगा।'

चमकीला की हत्या के बाद हत्यारों ने किया था भांगड़ा

उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा, 'मेरे ठीक बगल में एक आदमी खड़ा था उसने जो देखा उसने बताया, मैं बाहर देखने से काफी डर रहा था। उसने बोला कि वहां पर तीन आदमी हैं, वो भांगड़ा कर रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। उन लोगों ने चमकीला के सीने पर एक लेटर रखा है। मैंने उस लेटर को बाद में देखा, मैंने उसे पढ़ा, वह खून से लथपथ था। वे स्कूटर पर निकल गए। मैंने खुद ही शव उठाए।'

 

ये भी पढ़ें:अमर सिंह चमकीला की पहली पत्नी गुरमेल का खुलासा, बोलीं- उनके चेहरे पर अजीब-सा…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें