Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Kissa Raman Raghav Nawazuddin Siddiqui Binoculars Look was From Majboor

अमिताभ की फिल्म से कॉपी था नवाजुद्दीन का ये स्टाइल, जानिए ऑरिजनली किस एक्टर ने किया

  • फिल्म रमन राघव से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अंदाज काफी लोकप्रिय हुआ था। खासतौर पर नवाज का हाथों से दूरबीन बनाकर देखना लोगों को बहुत कूल लगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्टाइल कॉपी किया गया था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 05:31 PM
share Share

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'रमन राघव 2.0' काफी लोकप्रिय हुई थी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल प्ले किया था और विकी कौशल ने भी अहम किरदार निभाया था जो कि काफी पॉपुलर हुआ। फिल्म के पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हाथों से दूरबीन बनाकर देखते हुए दिखाया गया था। उनका यह अंदाज काफी पसंद भी किया गया लेकिन कम लोग जानते हैं कि उनका यह स्टाइल एक पुरानी फिल्म से लिया गया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म में भी कई जगह पर हाथों से दूरबीन बनाकर देखते हुए दिखाया गया था।

अमिताभ की फिल्म से आया ये आइडिया

कम लोग जानते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह पॉपुलर अंदाज निर्देशक अनुराग कश्यप ने साल 1974 में आई फिल्म मजबूर से लिया था। अमिताभ बच्चन और प्राण की इस हिट फिल्म का निर्देशन रवि टंडन ने किया था और इसकी कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। फिल्म में प्राण ने माइकल डिसूजा का किरदार निभाया था जो कि अलग-अलग मौकों पर हाथों से दूरबीन बनाकर देखते हैं।

अनुराग कश्यप ने सुनाया था ये किस्सा

फिल्म 'रमन राघव 2.0' के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस पॉडकास्ट में बताया कि जब उनकी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाथों से दूरबीन बनाकर देखते हैं वो असल में मजबूर फिल्म से लिया गया है। रमन राघव ने बताया, "मजबूर मुझे लगता है कि बहुत कमाल की फिल्म है। वो सलीम-जावेद के लिखे सबसे कमाल के स्क्रीन प्ले में से एक है।" बता दें कि मजबूर एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसे पता चलता है कि वह गंभीर रूप से बीमार है तो एक बड़ी रकम के बदले वो खुद पर मौत का हत्या आरोप लगवा लेता है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और प्राण

क्या है फिल्म 'रमन राघव' की कहानी?

बात अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' की करें तो यह एक सनकी-पागल हत्यारे की कहानी है जो अभी तक कई मर्डर कर चुका है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रमन का किरदार निभाया है जिसे पता चलता है कि एक पुलिस ऑफिसर है जो उसके द्वारा की गई हत्याओं की जांच कर रहा है। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है जिसके आखिर में रमन इस पुलिस ऑफिसर राघव को अहसास दिलाता है कि कैसे वो दोनों काफी हद तक एक जैसे ही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें