Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood actor akshay kumar takes holy dip at mahakmb prayaraj praises yogi government recalls 2019 time

अक्षय कुमार ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, व्यवस्थाओं पर बोले- मुझे याद है 2019 में लोग गठरी...

  • अक्षय कुमार महाकुंभ में संगम का स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले लोग गठरी लेकर आते थे, इस बार सिलेब्रिटीज आए हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय कुमार ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, व्यवस्थाओं पर बोले- मुझे याद है 2019 में लोग गठरी...

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 24 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे। वहां उन्होंने संगम में स्नान किया और उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की। अक्षय ने 2019 के कुंभ से तुलना करके कहा कि इस बार अडानी से अंबानी तक बड़े लोग आए हैं। इसके लिए सारे व्यवस्था करने वालों और पुलिस को भी धन्यवाद दिया।

अक्षय को आया मजा

अक्षय मीडिया से बोले, 'बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम हैं। बहुत अच्छी तरह यहां के सीएम साहब,योगी का धन्यवाद है कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है। मुझे अभी भी याद है कि 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे। अब तो इस वक्त तो बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं। अंबानी आ रहे हैं, अडानी आ रहे हैं। बड़े-बड़े एक्टर आ रहे हैं। सब आ रहे हैं। इसे कहते हैं कि किस हिसाब से महाकुंभ का इंतजाम किया हुआ है। ये बहुत ही बढ़िया है। मैं सभी पुलिसवाले और वर्कर्स जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा है, मैं उनको धन्यवाद कहना चाहता हूं।'

फैन्स ने ली सेल्फी

अक्षय कुमार 24 फरवरी सोमवार को सुबह के वक्त त्रिवेणी पहुंचे थे। उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पहना था। वह जिस जगह नहा रहे थे आसपास उनके कई फैन्स भी थे। उन्होंने अक्षय के साथ सेल्फी भी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें