Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhushan Kumar Break Silence On Divorce Rumours With Divya Khossla

दिव्या खोसला से तलाक की खबरों पर भूषण कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने तो पहले ही…

दिव्या खोसला और भूषण कुमार को लेकर कुछ समय पहले खबर आई कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। वहीं दिव्या ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे से कुमार हटा दिया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on

टी सीरीज के हेड भूषण कुमार और पत्नी दिव्या खोसला को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दोनों तलाक ले रहे हैं। यहां तक की दिव्या खोसला ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे से कुमार भी हटा दिया था। दिव्या के सोर्स की तरफ से तो इन खबरों को गलत बता दिया गया था, लेकिन अब भूषण से डायरेक्टली तलाक की खबरों के बारे में पूछा गया तो जानें उन्होंने क्या कहा।

तलाक की खबरों पर क्या बोले

भूषण जो अपनी फिल्म श्रीकांत के प्रमोशन के लिए आए थे उन्होंने जूम से बात करते हुए कहा, 'यहां नहीं क्योंकि हम यहां फिल्म श्रीकांत के बारे में बात करने आए हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। हमने इसे क्लियर भी कर दिया था। दिव्या ने भी यह क्लियर कर दिया था। बस ज्योतिष वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर बदलाव किए। मैं वो चीजें नहीं मानता, लेकिन वह मानती हैं।'

इसलिए दिव्या ने हटाया कुमार सरनेम

इससे पहले दिव्या के स्पोक्स्पर्सन ने कहा था कि दिव्या ने ज्योतिष वजह से कुमार सरनेम हटाया है। यह उनका पर्सनल फैसला है और हमें उनकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए। आप ध्यान देंगे तो उन्होंने अपने मिडल नेम में एस भी जोड़ा है।

बता दें कि दिव्या और भूषण ने 2005 में शादी की थी। दोनों फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो के सेट पर मिले थे। भूषण को दिव्या पसंद आ गई थी और उन्होंने एक्ट्रेस से शादी करने का सोचा। दिव्या की मां ने फिर एक्ट्रेस को भूषण से शादी करने के लिए मनाया और दोनों की शादी हो गई। दोनों का बेटा भी है। दिव्या, एक्ट्रेस होने के अलावा डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने यारियां और सनम रे डायरेक्ट की थी। लास्ट दिव्या फिल्म यारियां 2 में बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं। अब वह सवि फिल्म में नजर आने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें