Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbaba siddique son zeeshan siddiques emotional note on new year

लोग रंग बदल लेते हैं…बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने पिता को याद करते हुए शेयर किया इमोशनल पोस्ट

  • बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने पोस्ट शेयर कर अपने लोगों पर बुरे वक्त में रंग बदलने वाला बताया है। जीशान ने कहा कि जिन लोगों के लिए आप लड़ते हो और उनकी मदद करते हो वही आपको निराश करते हैं। इसके अलावा उन्होंने पिता की हत्या वाला दिन याद किया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
लोग रंग बदल लेते हैं…बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने पिता को याद करते हुए शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सलमान खान के करीबी दोस्त और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्धिकी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। बीती साल अक्टूबर में दो बाइक सवार हमलावारों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। ये हत्याकांड उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर हुआ था। अब बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए बीते साल को कभी न भूलने वाला बताया है। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वो इस साल को अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे।

जीशान सिद्दीकी ने पोस्ट में कुछ खास लोगों को रंग बदलने वाला बताया। उन्होंने लिखा ‘आपके जीवन में सिर्फ आपके पिता ही वह इंसान हैं जो चाहते हैं कि आप सफल हों और उनसे भी बेहतर करें। आपका पूरा जीवन कुछ सेकंडों में बदल सकता है, किसी भी हल्के में न लें। जीवन न तो है और न ही कभी निष्पक्ष होगा। अच्छा करो और आपके साथ अच्छा होगा, यह हमेशा सच नहीं होता।’

आगे जीशान ने पिता की ह्हत्या वाला दिन याद करते हुए लिखा ‘मैंने उस ऑफिस को थोड़ा पहले क्यों छोड़ा, अगर ऐसा होता तो क्या होता?’ ऐसे कई सवाल हैं जिसके जवाब कभी नहीं मिलेंगे। लोग पल भर में अपने रंग बदल लेते हैं। जब आपको लगता है कि सबसे बुरा समय खत्म हो गया है, तो जीवन आपको कई हैरान करने वाली चीज दे सकता है। जिन लोगों के लिए आप लड़ते हैं और जिनके लिए आप अपने सबसे बुरे समय में भी काम करते हैं, वही लोग आपको निराश कर सकते हैं। 2024 ने मुझे दुख, नुकसान, आंतरिक शक्ति, और सहनशीलता का असली मतलब सिखाया है। 2024 ने मुझे सिखाया है कि चाहे आप पूरी रात कितना भी रो लें और कई दिनों तक न सोएं, आपको सुबह उठकर सबका सामना करना ही होगा और उन लोगों के लिए लड़ना होगा जिन्होंने आपको चुना है। भले ही आपने इतनी मेहनत की हो, लोग आपको निराश कर सकते हैं। फिर भी आपको करते रहना होगा। 2024, मैं तुम्हें कभी नहीं भूलूंगा।’

बता दें, बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लोरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर सलमान खान से दोस्ती निभाने और मकोका एक्ट में शामिल होना हत्या की वजह बताई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें