Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArrest warrant against Fateh actor Sonu Sood By ludhiana court after he skips testimony in fraud case

सोनू सूद के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, 10 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

  • सोनू सूद को कोर्ट में 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गवाही देने के लिए बार-बार समन भेजे गए, पर वह एक बार भी नहीं पहुंचे। इसी को लेकर अब उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
सोनू सूद के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, 10 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। लुधियाना के वकील राजेश खन्ना द्वारा दायर एक मामले के संबंध में सूद को समन जारी किया गया था, जिसमें मोहित शुक्ला नाम के एक व्यक्ति पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।

10 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

सोनू सूद को कोर्ट में 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गवाही देने के लिए बार-बार समन भेजे गए, पर वह एक बार भी नहीं पहुंचे। इसी को लेकर अब उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। दरअसल, लुधियाना के वकील खन्ना ने आरोप लगाया था कि मोहित शुक्ला ने उन्हें नकली रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया था और सोनू को इस मामले में गवाही देनी थी। लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने वारंट जारी किया है। वारंट मुंबई के अंधेरी पश्चिम में ओशिवारा पुलिस स्टेशन को भेजा गया है, जिसमें उन्हें अभिनेता को गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है।

कोर्ट में पेश करने के निर्देश

मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश में कहा गया है, "सोनू सूद को कई बार समन भेजे गए, जिसकी उन्हें जानकारी भी हुई, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। सोनू एक बार भी गवाही देने के लिए कोर्ट में नहीं पहुंचे। इसी को देखते हुए अब कोर्ट ने सोनू के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी। बता दें कि अभी तक एक्टर या उनकी टीम की तरफ से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें:14 दिनों में ही धीमी हुई 'स्काई फोर्स' की उड़ान, गुरुवार को हुई बस इतनी कमाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें