एआर रहमान के तलाक के पोस्ट में दिखा कुछ ऐसा, लोगों ने पीटा सिर, बोले- दिमाग फिर गया?
- AR Rahman Divorce: एआर रहमान के तलाक की न्यूज ने जहां उनके प्रशंसकों को झटका दिया है वहीं उनके पोस्ट के आखिर में दिख रहे हैशटैग और पोस्ट की भाषा का लोग मजाक उड़ा रहे हैं।
एआर रहमान और उनकी वाइफ सायरा बानो के तलाक की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करके जानकारी दी। उन्होंने मैसेज में बताया है कि उनकी 29 साल की शादी खत्म हो गई है। उम्मीद थी कि आगे तक साथ निभाएंगे। मैसेज के आखिर में हैशटैग है #arsairabreakup। अब लोग लिख रहे हैं कि ऐसे मौके पर इस तरह के हैशटैग कौन लगाता है।
लोग बोले- ऐडमिन को निकालो
एआर रहमान के पोस्ट पर एक फॉलोअर ने लिखा है, तलाक के पोस्ट के लिए हैशटैग, साथ में सिर पीटने वाला इमोजी बनाया है। एक ने लिखा है, चैट जीपीटी और हैशटैग? ऐडमिन। एक और ने लिखा है, इस सिचुएशन में हैशटैग कौन बनाता है? अपने ऐडमिन को नौकरी से निकाल दीजिए। एक और ने लिखा है, बाद में हैशटैग क्यों लगाया है? दिमाग फिर गया है? एक और ने लिखा है, अब आपके फॉलोअर्स से ये हैशटैग ट्रेंड करने की उम्मीद है। कई लोग एआर रहमान के तलाक पर दुख जता रहे हैं।
तलाक पर रहमान का पोस्ट
रहमान के पोस्ट में लिखा है, 'हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की उम्मीद की थी लेकिन लगता है कुछ चीजों का अंत अनदेखा होता है। टूटे दिलों के भार से ईश्वर का सिंहासन भी डोल जाता है। फिर भी इस टूटने में हम अर्थ खोजते हैं, हालांकि ये टुकड़े फिर से अपनी जगह नहीं आ पाते। इस नाजुक पड़ाव पर हमारी निजता का सम्मान करने के लिए सभी दोस्तों का शुक्रिया।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।