Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAR Rahman Daughters Raheema and Khatija Reacts on Parents Divorce After 29 Years

एआर रहमान के तलाक पर आया बच्चों का रिएक्शन, सुनिए क्या बोलीं बेटियां खतीजा और फहीमा

  • AR Rahman Daughters: ए आर रहमान की बेटियों का शादी के 29 साल बाद होने जा रहे अपने माता-पिता के तलाक को लेकर रिएक्शन आ गया है। खतीजा और फहीमा ने जानिए इस बारे में क्या लिखा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 06:31 AM
share Share
Follow Us on

शादी के तकरीबन 29 साल के बाद 3 बच्चों के पिता ए.आर.रहमान अपनी पत्नी से अलग होने जा रहे हैं। जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर.रहमान की सायरा से अरेंज मैरिज हुई थी और उनकी वकील ने बयान जारी करते हुए बताया कि भावनात्मक तनाव के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। इसी बीच ए.आर.रहमान की बेटियों का भी इस पूरे मामले पर रिएक्शन आ गया है। रहमान के तीनों ही बच्चों ने इस मुश्किल वक्त में उनकी निजता का सम्मान किए जाने की अपील की है।

क्या बोलीं ए.आर.रहमान की बेटियां?

म्यूजिक डायरेक्टर के बेटे ए.आर.अमीन के बाद ए.आर. रहीमा और खतीजा के बयान सामने आए। रहीमा ने माता-पिता के तलाक के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे बहुत खुशी होगी अगर इस मामले को पूरी रिस्पेक्ट और प्राइवेसी के साथ ट्रीट किया जाए। बात को समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया।" खतीजा ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा, "हम आप सभी से विनती करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमारी निजता का सम्मान करें। हमें समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया।" इससे पहले अमीन भी प्राइवेसी देने की बात कह चुके हैं।

सायरा की वकील ने जारी किया बयान

रहमान के तलाक की बात उनकी पत्नी सायरा की वकील वंदना की ओर से पब्लिक डोमेन में सामने आई है। सायरा ने अपनी क्लाइंट की ओर से बयान जारी करते हुए बताया, "कई सालों तक शादी के बंधन में रहने के बाद मिसेज सायरा ने अपने पति ए.आर.रहमान से अलग होने का यह मुश्किल फैसला लिया है। यह फैसला उनकी निजी जिंदगी में लगातार बने हुए तनाव के बाद लिया गया है।" रहमान ने खुद भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्होंने सोचा था कि वो जल्द ही 30 के पड़ाव पर पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

रहमान ने यूं लिया था शादी का फैसला

रहमान ने अपनी किताब 'ए.आर.रहमान:द स्पिरिट ऑफ म्यूजिक' के लिए नसरीन मुन्नी कबीर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनकी और सायरा की मुलाकात हुई थी। रहमान ने बताया कि साल 1994 में जब वह 27 साल के थे तब उन्होंने तय किया कि अब शादी कर लेनी चाहिए। स्टार म्यूजिशियन को कुछ कारणों से लगा कि अब उनकी उम्र हो रही है। रहमान की मां और बहन फातिमा पहली बार सायरा से सूफी संद मोती बाबा (चेन्नई) की दरगाह पर मिली थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें