एक्टर्स भी होते हैं नर्वस? अनुष्का, कटरीना के वेडिंग फोटोग्राफर ने बताया, कैसी होती हैं बॉलीवुड शादियां
- सिलेब्रिटीज अपनी शादी के बेस्ट पोज सोशल मीडिया पर डालते हैं लेकिन क्या उनकी शादी भी आम लोगों की तरह होती है? फोटोग्राफर जोसेफ ने अब तक कई ऐसी शादियों में तस्वीरें खींची हैं और अपना अनुभव बताया।
सिलेब्स की शादी की तस्वीरें लोग सोशल मीडिया पर ही देखते हैं। वहां जो भी फोटोज आते हैं एकदम परफेक्ट होते हैं। ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है। क्या एक्टर्स भी शादी में आम लोगों की तरह नर्वस होते हैं। ऐसे कई सवालों का जवाब सिलेब फोटोग्राफर जोसेफ ने एक Ask Me सेशन के दौरान दिया।
सितारों के पीछे हैं सामान्य लोग
सिलेब्रिटी फोटोग्राफर जोसेफ राधिक ने Reddit के Ask Me Anything सेशन के दौरान लोगों के कई सवालों का जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि सिलेब्रिटीज की शादी में पर्दे के पीछे क्या चल रहा होता है। इस पर उन्होंने बताया, 'बॉलीवुड के बारे में मेरा व्यू बहुत अलग है क्योंकि मैं उनके पर्सनल सेलिब्रेशंस कवर करता हूं। मैं इन सिलेब्रिटीज को सामान्य लोगों की तरह अपना खास दिन एंजॉय करते देखता हूं,ये नर्वस होते हैं, पुरानी यादों में खोते हैं, कई तरह के खास इमोशंस से होकर गुजरते हैं। मेरा सोचना है कि स्टार के पीछे एक सामान्य इंसान है जो प्यार करके, प्यार पाकर खुश है और शादी को लेकर एक्साइटेड है।'
16 फोटोग्राफर्स की है टीम
जोसेफ ने अपने काम के बारे में भी बताया कि वे 16 फोटोग्राफर्स की टीम हैं। इनमें से 8 से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो करीब एक दशक से साथ हैं। उन लोगों की ताकत ये है कि एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। जोसेफ ने विराट अनुष्का की शादी की अपनी फेवरिट तस्वीर भी बताई। ब्लैक ऐंड वाइट फोटो जिसमें विराट अनु्ष्का के माथे पर किस कर रहे थे। यह पोज नहीं बल्कि कैंडिड मोमेंट था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।