अनुष्का-विराट के वेडिंग फोटोग्राफर ने खोला किस वाली तस्वीर का सीक्रेट, बताया क्यों है फेवरिट फोटो
- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की कई तस्वीरें आपने देखी होंगी। उनके वेडिंग फोटोग्राफर ने बताया है कि उनको कौन सी फोटो पसंद है और साथ में इसकी वजह भी बताई है।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी शादी की भनक लोगों को नहीं लगने दी थी। जब उनके फोटोज आए तो हर कोई देखता रह गया था। साल 2017 में दिसंबर के महीने में विराट-अनुष्का ने शादी की थी। शादी इटली में थी और इस खास मौके की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकीहैं। अब लोगों के इस चहेते कपल के वेडिंग फोटोग्राफर जोेफ राधिक ने बताया कि शादी की तस्वीरों में उनकी फेवरिट फोटो कौन सी थी।
रैंडम थी फोटो
जोसेफ ने Reddit के AMA सेशन के दौरान लोगों के कई सारे सवालों के जवाब दिए। उनसे पूछा गया कि सबसे अच्छी फोटो कौन सी थी और इसके पीछे की स्टोरी क्या है। जोसेफ ने जवाब दिया, 'यह अनुष्का-विराट की शादी के दिन की फोटो थी। ब्लैक एंड वाइट थी और विराट उनके माथे पर किस कर रहे थे।' जोसेफ ने बताया कि यह फोटो उनकी फेवरिट है क्योंकि यह उन दोनों ने पोज नहीं दिया था बल्कि नैचुरल थी।
कई सिलेब्स की शादी में खींची तस्वीरें
जोसेफ ने कई सिलेब्स की वेडिंग फोटोज खींची हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर करते रहते हैं। उन्होंने विकी-कटरीना, नयनतारा, अदिति-सिद्धार्थ और अनंत-राधिका जैसे कई सिलेब्स की शादी में फोटोग्राफी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।