Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnupam Kher confesses he misses having a child of his own with Kirron Kher

अनुपम खेर काे खलती है अपने बच्चों की कमी, सौतेले बेटे सिंकदर खेर के बारे में कही ये बात

  • अनुपम खेर और किरण खेर के बच्चे नहीं हैं। जब अनुपम खेर ने किरण खेर से शादी की थी तब किरण और उनके पहले पति गौरम बैरी का बेटा चार साल का था। ऐसे में अनुपम खेर ने उसे अपनाया और अपना सरनेम दिया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 11:41 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और किरण खेर के बच्चे की कमी खलती है। ये बात खुद अनुपम ने कही है। दरअसल, अनुपम ने अपनी पहली पत्नी मधुमालती और किरण ने अपने पहले पति बिजनेसमैन गौतम बैरी को तलाक देने के बाद 1985 में एक-दूसरे से शादी की थी। जब अनुपम और किरण की शादी हुई थी तब किरण के बेटे सिकंदर चार साल के थे। ऐसे में अनुपम ने सिकंदर को अपनाकर उन्हें अपना सरनेम दिया। वहीं अब उन्हें अपने बच्चों के न होने का गम सता रहा है।

सिकंदर के साथ खुश नहीं हैं अनुपम?

इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर से पूछा गया, क्या उन्हें अपने बच्चे की कमी महसूस होती है? इस पर अनुपम खेर ने शुभांकर मिश्रा से कहा, “मुझे पहले ऐसा नहीं लगता था, लेकिन अब कभी-कभी लगता है। पिछले सात-आठ सालों से ऐसा लगने लगा है कि काश! मेरा खुद का बच्चा होता। ऐसा नहीं है कि मैं सिकंदर के साथ खुश नहीं हूं। लेकिन, एक बच्चे को बड़ा होता देखना खुशी की बात होती है। मैं चाहता तो इस सवाल का जवाब देने से बच भी सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। ये मेरे जीवन की कोई त्रासदी नहीं है। लेकिन, हां! कभी-कभी लगता है कि होता तो अच्छा होता।”

“50-55 साल की उम्र के बाद हुआ एहसास”

उन्होंने आगे कहा, “पहले मैं अपने काम में व्यस्त रहता था, लेकिन 50-55 साल की उम्र के बाद, मुझे एक खालीपन महसूस होने लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि किरण अपने कामों में व्यस्त हैं, और सिकंदर अपने कामों में। मेरा संगठन है: ‘अनुपम खेर फाउंडेशन’। वहां मैं बच्चों के साथ काम करता हूं। हम बच्चों के साथ बहुत काम करते हैं, और कभी-कभी जब मैं वहां अपने दोस्तों के बच्चों और इस तरह की चीजों को देखता हूं... तो मुझे बच्चों की कमी खलती है। लेकिन, यह खोने का एहसास नहीं है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें