Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnnu Kapoor Reaction to Kangana Ranaut After Statement Goes Viral on Social Media

'किसी को नहीं जानना अपराध नहीं', कंगना को जवाब में अन्नू कपूर ने लिख डाला लंबा लेटर

  • Annu Kapoor and Kangana Ranaut Fight: अन्नू कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में कंगना रनौत के लिए कह दिया था कि यह कंगना जी हैं कौन? इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 08:28 AM
share Share
Follow Us on

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर ने अपनी फिल्म 'हमारे बाहर' की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा कह दिया कि सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया। जब मीडिया कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने को लेकर सवाल पूछने जा रही थी कि अन्नू कपूर ने बीच में ही बात काटते हुए कहा- यह कंगना जी कौन हैं? कोई एक्ट्रेस हैं? बहुत सुंदर हैं क्या? अन्नू कपूर के बयान का कई लोगों ने विरोध किया और अब एक्टर ने खुद ही अपने बयान पर सफाई देते हुए एक बयान जारी किया है। अन्नू कपूर ने ट्विटर पर लिखा कि किसी इंसान को नहीं जानना कोई अपराध नहीं है।

अन्नू कपूर ने लिख डाला लंबा लेटर

अन्नू कपूर ने एक्स पर सीधे कंगना रनौत को संबोधित करते हुए पत्राचार के अंदाज में लिखा, "प्रिय बहन कंगना, मीडिया द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर से कुछ अर्थ का अनर्थ निकाल रहे हैं, सो सोचा कुछ तथ्य उजागर कर दूं।" इसके बाद अन्नू कपूर ने पॉइंट बाय पॉइंट कई बातें लिखी हैं।" अन्नू कपूर ने लिखा-

1. मेरे लिए प्रत्येक स्त्री आदरणीय और श्रद्धेय है। इसलिए मैं कभी भी किसी भी नारी का निरादर नहीं कर सकता।

2. मैं फिल्में, टीवी, OTT, न्यूज चैनल या समाचार पत्र नहीं पढ़ता इसलिए आप चाहें तो मुझे मूर्ख बुला सकतीं हैं। मूर्ख होना अपराध नहीं है।

3. किसी भी देश की व्यवस्था या कानून तथा कायदों को न जानकर गलती कर देना अपराध और दंड के अन्तर्गत आ सकता है परंतु इसके अलावा किसी व्यक्ति विशेष या स्थान या वस्तु को ना जानना गलती या अपराध नहीं होता।

खुद को बताया एक मामूली आदमी

अन्नू कपूर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि इसलिए आदरणीय बहन मैं आपको नहीं जानता अतः इस बात को आप स्त्री गरिमा निरादर की कोटि में नहीं सम्मिलित करेंगी। मीडिया जब सवाल पूछे तो समझ लीजिए उनको मसाला चाहिए करंट अफेयर्स का जो उन्हें मेरी बेबाकी से मिल गया। मेरा राजनीति और धर्म से कोई नाता रिश्ता नहीं है, और क्योंकि धर्म से कोई लेना देना नहीं है इसलिए अधर्म से भी कोई रिश्ता नहीं। अन्नू कपूर ने अपनी पोस्ट में आगे खुद को एक छोटा और मामूली आदमी बताया है।

लेटर के आखिर में मांग ली माफी

उन्होंने लिखा, "मैं बहुत छोटा और मामूली सा इंसान हूं। मुझ में कोई विशेषता नहीं है। मैंने कोई गलत या अपमानजनक शब्द ना तो सोचे और ना ही कहे। मैंने जो कहा मैं उसके लिए जिम्मेदार हूं, ना कि उसके लिए जो लोगों ने समझा। लेकिन फिर भी अगर आप मेरी किसी बात से नाराज हो गई हों तो मेहरबानी करके मुझे माफ कर दें।" बता दें कि ड्रीम गर्ल और जॉली एलएलबी 2 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे अन्नू कपूर का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब यर्चा में रहा था और जब मामला बढ़ा तो अन्नू कपूर ने खुलकर इस मामले पर माफी भी मांग ली है।

ये भी पढ़ें:वड़ा पाव गर्ल से लेकर सई केतन तक, फर्स्ट वीक में ही बाहर हो जाएंगे ये खिलाड़ी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें