Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnnu Kapoor on Population Control and Democracy Says We Need a Dictator Leader

जनसंख्या नियंत्रण के सवाल पर बोले अन्नू कपूर, कहा- हमें एक तानाशाह चाहिए, जिसमें कड़े फैसले लेने का दम हो

  • अन्नू कपूर ने देश की बढ़ती जनसंख्या के बारे में बात करते हुए कहा कि हमें एक सख्त फैसले लेने का माद्दा रखने वाले उदार तानाशाह नेता की जरूरत है। अन्नू कपूर ने कहा कि हमें गुलामी के साथ जी हुजूरी की आदत पड़ गई है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 June 2024 11:31 AM
share Share

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस देश को एक उदार सोच वाले तानाशाह लीडर की जरूरत है। 'जॉली एलएलबी 2', 'ड्रीम गर्ल' और 'विकी डोनर' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों का हिस्सा रहे अन्नू कपूर ने इस इंटरव्यू में लोकतंत्र और इसकी अहमियत के बारे में बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी उस तरह के नेता हैं जिनमें ये सारी खूबियां हैं। एक्टर से देश की बढ़ती जनसंख्या को लेकर सवाल किया जा रहा था जब उन्होंने कहा कि हमें कई सदियों की गुलामी के बाद जी हुजूरी की आदत पड़ चुकी है और इस आदत का जाना बहुत जरूरी है।

जनसंख्या नियंत्रण के सवाल पर बोले अन्नू

पीपिंग मून के साथ इंटरव्यू में अन्नू कपूर से पूछा गया कि आजकल जनसंख्या नियंत्रण चर्चित मुद्दा बन गया है और क्योंकि हमारा देश अभी दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों में आता है। तो आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में अन्नू कपूर ने कहा, "लोकतंत्र के चक्कर में हमने क्या किया है कि अपनी जिम्मेदारियां भूल गए और अपने अधिकारों को लेकर ज्यादा बात करने लगे हैं।"

'हमारी जी हुजूरी की आदत पड़ चुकी है'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि एक और बात, और इसे बहुत ध्यान से सुनिए। ढाई हजार साल की गुलामी के बाद हमारी आदत हो गई है महाराज, साहिब, माय लॉर्ड और हुजूर बोलने की। अन्नू कपूर ने कहा, "लोकतंत्र सरकार बनाए जाने की एक अग्रिम व्यवस्था है। तो जब तक हम भारतीयों को लोकतंत्र के बारे में नहीं बताएंगे, उससे पहले कुछ नहीं हो सकता है।" अन्नू कपूर ने बताया कि हमें पीएम मोदी जैसे नेताओं की बहुत जरूरत है।

अन्नू कपूर ने खुलकर लिया मोदी का नाम

उन्होंने कहा, "हमें यह देश चलाने के लिए एक दयालु और उदार मानसिकता वाले तानाशाह की जरूरत है।" जब अन्नू कपूर की बात को दोहराते हुए उनसे पूछा गया कि हमें तानाशाह की जरूरत है? तो जवाब में उन्होंने कहा कि एक उदार और परोपकारी तानाशाह। एक्टर ने कहा, "हमें एक उदार और ठोस कदम उठाने की क्षमता रखने वाली लीडरशिप की जरूरत है। अन्नू कपूर ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि कौन है जो कड़े कदम उठाने का माद्दा रखता है? अच्छा, बुरा या भयानक लेकिन उसका नाम है नरेंद्र दामोदरदास मोदी।" अन्नू कपूर का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:बाहर आते वक्त लड़खड़ाए इब्राहिम, सैफ के बेटे को लेकर आने लगे ऐसे कमेंट
ये भी पढ़ें:क्यों साल की सबसे बड़ी हिट होगी सिंघम अगेन? विशेषज्ञ ने बताईं ये 3 बड़ी वजहें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें