Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडamitabh bachchan ranbir kapoor alia bhatt to join mahakumbh 2025 in prayagraj

Mahakumbh 2025: इस बार त्रिवेणी घाट में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं अमिताभ, रणबीर और आलिया

  • इस बार महाकुंभ में बॉलीवुड और साउथ के सेलेब्रिटीज जा जमावड़ा लगने वाला है। अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत ये सेलेब्रिटी पहुंच रहे हैं डुबकी लगाने।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहा है। इस ऐतिहासिक और भव्य आयोजन में लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान करेंगे। हर बार की तरह इस बार भी यह आयोजन अपनी आध्यात्मिकता और विशालता के लिए चर्चा में है। लेकिन इस बार कुंभ हिंदी और साउथ के फिल्मी सितारों की वजह से भी छाया रहेगा। इस बार लाखों श्रद्धालुओं के बीच बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारें भी डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।

इस महाकुंभ की खास बात यह है कि इस बार इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इनमें अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, शंकर महादेव और राखी सावंत जैसे सितारों के नाम सामने आए हैं। ये सितारे त्रिवेणी घाट पर डुबकी लगाएंगे। एक्टर्स के ठहरने के लिए भी खास बंदोबस्त किया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स के लिए खास सुविधाओं वाले शिविर तैयार किए जा रहे हैं। सुविधाओं के साथ लाखों की भीड़ में शामिल होने जा रहे इन सेलेब्स की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है।

महाकुंभ भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जो हर 12 सालों में चार पवित्र स्थानों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। यह आयोजन आस्था, संस्कृति और परंपरा का संगम है। महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी से होगा और यह मार्च 2025 तक चलेगा। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या करोड़ों में होने की संभावना है। भीड़ को संभालने के लिए 24/7 हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप, और डिजिटल मैप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस, SDRF और NDRF की टीम मौजूद रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें