जया के अंकल को शादी में ना बुलाने पर जब अमिताभ बच्चन बोले थे- नौकर को भी नहीं...
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन कुछ समय के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधे थे जिसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को कई साल हो गए हैं। दोनों की लव मैरिज थी और अब तो दोनों दादा-दादी और नाना-नानी हैं। लेकिन आज भी दोनों के बीच का प्यार पहले की तरह है। दोनों अक्सर पब्लिक प्लेस पर एक-दूसरे की तारीफ भी करते रहते हैं। अब बिग ही का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। बता दें कि बिग बी और जया ने सीक्रेटली शादी की थी और उनके कई रिश्तेदारों को इस बारे में नहीं पता था।
नौकरों को भी नहीं पता था शादी का
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जया के अंकल हिमांशु बोलते हैं कि उन्हें तो इस शादी के बारे में पता भी नहीं था तो इस पर बिग बी बोलते हैं कि ताजुब की बात नहीं है क्योंकि हमारे घर के नौकरों को भी नहीं पता था कि हम शादी कर रहे हैं।
ट्रिप पर जाने के लिए दोनों ने की शादी
हिमांशु बताते हैं कि जया ने उन्हें बताया था कि उनके पास कोई दिलचस्प खबर है, लेकिन शादी के बारे में कभी नहीं बताया। वैसे बिग बी और जया की शादी 1973 में होने वाली थी, लेकिन फिर दोनों ने उसी साल जून में शादी की ताकि लंदन साथ में जा सकें। जया ने बताया था कि उन्होंने ट्रिप के 7 दिन पहले शादी करने का फैसला किया था और लंदन जाने से 1 दिन पहले दोनों शादी की थी।
दरअसल, बिग बी को जया के साथ लंदन ट्रिप पर जाना था, लेकिन बिग बी के पिता ने शर्त रखी कि दोनों शादी के बाद ही साथ जा सकते हैं। यही वजह है कि दोनों ने जल्दी शादी करने का फैसला किया। अमिताभ और जया की शादी को 51 साल हो गए हैं। दोनों के बच्चे अभिषेक और श्वेता बच्चन हैं। इसके अलावा अब वह दादा-दादी और नाना-नानी भी हैं।s
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।