Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan flop film bahu Aishwarya Rai played sister role has 4.2 IMDb rating

महाफ्लॉप फिल्म, अमिताभ बच्चन की बहन बनी थीं ऐश्वर्या राय, IMDb पर मिली थी 4.2 रेटिंग

  • ये अमिताभ बच्चन की वो फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा ऐश्वर्या राय, संजय दत्त और अजय देवगन भी मेन लीड में थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की साल 2002 में एक फिल्म आई थी। ये फिल्म, हॉलीवुड की क्राइम कॉमेडी फिल्म 'एनालाइज दिस' से इंस्पायर्ड थी। हॉलीवुड की 'एनालाइज दिस' तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, लेकिन अमिताभ की फिल्म बुरी तरह पीट गई थी। इस फिल्म में अमिताभ के साथ ऐश्वर्या राय, अजय देवगन और संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।

फिल्म का नाम

इस फिल्म का नाम ‘हम किसी से कम नहीं’ है। इसका निर्देशन वरुण धवन के पिता और फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन ने किया था। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, जो अभी अमिताभ बच्चन की बहू हैं, उन्होंने फिल्म में अमिताभ बच्चन की छोटी बहन का रोल प्ले किया था।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि गैंगस्टर मुन्ना भाई (संजय दत्त) को कोमल (ऐश्वर्या राय) से प्यार हो जाता है। हालांकि कोमल (ऐश्वर्या राय), राजा (अजय देवगन) के प्यार में पागल रहती है। ऐसे में गैंगस्टर मुन्ना भाई, कोमल के भाई डॉ. रस्तोगी (अमिताभ बच्चन) को मनाने और राजा का पत्ता साफ करने में जुट जाता है।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 18 करोड़ रुपये था। जबकि फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से जैसे तैसे 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म अपना बजट निकाल पाने में तो कामयाब हो गई थी, लेकिन कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पर फ्लॉप का टैग लग गया था। IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 4.2 रेटिंग मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें