Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Disappointed For For Kavya Maran After SRH Lost to Shah Rukh Khan Team KKR In IPL 2024

शाहरुख खान की KKR की जीत से ज्यादा SRH की हार से निराश हैं अमिताभ बच्चन, काव्या को रोता देख बोले...

  • एक तरफ जहां शाहरुख के फैंस केकेआर की खुशी में झूम रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एसआरएच की टीम और फैंस मायूस है। ऐसे में फाइनल की इन दोनों टीमों को लेकर स्टार्स और फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 May 2024 11:04 AM
share Share
Follow Us on

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद की (SRH) की हार के साथ ही आईपीएल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। शाहरुख खान और जूही चावला की टीम केकेआर ने दस साल बाद एक बार फिर से ट्रॉफी अपने नाम किया। ऐसे में एक तरफ जहां शाहरुख के फैंस केकेआर की खुशी में झूम रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एसआरएच की टीम और फैंस मायूस है। ऐसे में फाइनल की इन दोनों टीमों को लेकर स्टार्स और फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं। इसी बीच अब दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन उन्हें एक बात काफी परेशान कर रही है। बिग बी शाहरुख की जीत से ज्यादा इस वजह से एसआरएच की हार से निराश हैं।

काव्या को रोता देख दुखी हुए अमिताभ

दरअसल, बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ी टक्कर देते हुए हरा दिया है। ऐसे में बिग बी सनराइजर्स हैदराबाद की हार से काफी निराश हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग पर मैच को लेकर अपनी बात शेयर की है। बिग बी ने अपने इस ब्लॉग में सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन का जिक्र किया है। उन्होंने काव्या को रोता और अपने आंसू छुपाते हुए देखकर लिखा, ‘आईपीएल फाइनल खत्म हो गया है और केकेआर ने सबसे शानदार जीत हासिल की है। एसआरएच बस मात खा गई। कई मायनों में निराशाजनक है क्योंकि एसआरएच एक अच्छी टीम है और जब उन्होंने अन्य मैच खेले थे तो उन्होंने उनका बहुत शानदार प्रदर्शन देखा था।’

काव्या का रोना सबसे ज्यादा मार्मिक रहा

इसके बाद बिग बी ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, 'लेकिन जो बात देखने में सबसे अधिक दुखद औरमार्मिक थी, वो ये कि स्टेडियम में एसआरएच की मालकिन, ब्यूटीफुल यंग लेडी (काव्या मारन) का हार के बाद इमोशनल होकर रोना। उन्होंने अपने आंसू और रोते हुए चेहरे को कैमरे से छुपाया ताकि उनकी फीलिंग्स को कोई देख न कर सके। मुझे उनके लिए बुरा लगा। कोई बात नहीं। कल एक और दिन है, माय डियर, उन सभी के लिए जो असफल होते हैं। हार मत मानो क्योंकि कल एक और दिन है।'

 

ये भी पढ़ें:KKR की जीत के बाद इमोशनल हुईं सुहाना, पिता शाहरुख से पूछा ये सवाल? वीडियो वायरल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें