Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAlia Bhatt Special Plans Raha 15th Birthday Making Digital Memory Book

आलिया बेटी राहा को 15वें जन्मदिन पर देंगी ये खास चीज, बोलीं- उसके जन्म से अबतक हर महीने...

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी राहा के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे राहा के आने से उनका और रणबीर का जीवन बदल गया है। साथ ही आलिया ने राहा के 15वें जन्मदिन के लिए एक खास प्लान भी शेयर किया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
आलिया बेटी राहा को 15वें जन्मदिन पर देंगी ये खास चीज, बोलीं- उसके जन्म से अबतक हर महीने...
ये भी पढ़ें:राहा को लगता है ममा-पापा के ही होते हैं सारे गाने, शाहरुख के गाने पर बोली…
ये भी पढ़ें:राहा के जन्म के बाद बदल गए रणबीर, कहा- छिपकर करती हूं दोनों के वीडियो रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी राहा और पति रणबीर कपूर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि राहा के आने से रणबीर कपूर काफी बदल गए हैं। राहा के बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि वो राहा के 15वें जन्मदिन पर उन्हें खास तोहफा देंगी। आलिया भट्ट ने बताया कि वो राहा के तस्वीरों और वीडियो से एक डिजिटल मेमोरी बुक बना रही हैं।

आलिया भट्ट राहा के लिए कर रही ये खास काम

आलिया भट्ट ने जय शाह के पॉडकास्ट में बताया, “मैं ऐसा कर रही हूं कि मैं राहा को ईमेल्स भेजती हूं। जब से राहा पैदा हुई है तब से मैं ऐसा कर रही हूं। मैं ऐसा हर महीने करती हूं। फोटोज, वीडियोज, क्या हुआ, विचार और फीलिंग्स। किसी ने कहा था किसी सारांश जैसा। मुझे लगा ये बहुत बढ़िया आइडिया है। ये जीवन की यादों की किताब जैसा है। मेरे में इसे फिजिकल तरीके से करने की ऊर्जा या अनुशासन नहीं है। तो मुझे लगा कि ये अच्छा है, डिजिटल मेमोरी बुक। ये आसान और अच्छा है। शायद जब वो 15 साल की होगी तो उसे मैं ये गिफ्ट के तौर पर दूंगी और कहूंगी, “सुनो, सालों से ये हमने तुम्हारी यादें इकट्ठा की हैं। जाओ और मजे करो।”

राहा कि डिजिटल मेमोरी बुक में राही कि आलिया, पिता रणबीर, महेश भट्ट, सोनी राजदान, नीतू कपूर और बाकी रिश्तेदारों के साथ तस्वीरें और वीडियो हैं। बता दें, राहा का जन्म 06 नवंबर 2022 को हुआ था। आलिया और रणबीर ने लंबे वक्त राहा का चेहरा रिवील नहीं किया था। उन्होंने साल 2023 में क्रिसमस के मौके पर राहा का चेहरा दिखाया था।

आलिया की फिल्म पिछले साल हुई थी रिलीज

आलिया भट्ट के काम की बात करें तो पिछले साल उनकी फिल्म जिगरा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट दमदार एक्शन सीन करती नजर आई थींष उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें