Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAlia Bhatt Reveals Ranbir Kapoor Has Changed After Raha Says She Secretly Records Them I See Difference

बेटी राहा के जन्म के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, कहा- छिपकर करती हूं दोनों के वीडियो रिकॉर्ड

आलिया भट्ट का कहना है कि रणबीर कपूर पहले से चाहते थे कि वह लड़की के पापा बनें। उनका बेटी राहा के साथ काफी प्यारा बॉन्ड है। वह बेटी के जन्म के बाद काफी बदल गए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
बेटी राहा के जन्म के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, कहा- छिपकर करती हूं दोनों के वीडियो रिकॉर्ड

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्यारी बेटी है राहा जिससे दोनों ही बहुत प्यार करते हैं। दोनों अक्सर इंटरव्यूज में बेटी को लेकर बात करते रहते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने बताया कि रणबीर हमेशा से एक गर्ल डैड बनना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि बेटी के आने के बाद रणबीर काफी बदल भी गए हैं और उनमें वो बदलाव क्या आए हैं आपको आगे बताते हैं।

बदल गए रणबीर

आलिया ने जय शेट्टी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘वह काफी क्रिएटिव हैं जब बाद बेटी को एंटरटेन करने की आती है तो। राहा भी रणबीर को एंटरटेन करती है। उनके बीच स्पेशल फ्रेंडशिफ है। जब रणबीर, राहा को देखते हैं तो उनकी आंखों में चमक होती है। मैं रणबीर को पहले से जानती हूं इसलिए मैं उनमें बदलाव देख सकती हूं। वह लोगों के साथ कैसे हैं और एक पिता के तौर पर कैसे हैं। दोनों की बातें सुनने में काफी मजा आता है।’

दोनों का छिपकर बनाती हैं वीडियो

आलिया ने यह भी बताया कि वह छिपकर दोनों की बातें रिकॉर्ड करती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं छिपकर उनके रैंडम मोमेंट्स के वीडियोज रिकॉर्ड करती हूं। उन्हें पता भी नहीं होता कि मैं ऐसा कर रही हूं। दोनों को साथ देखकर काफी अच्छी फीलिंग आती है।'

ये भी पढ़ें:न्यूड शॉट के लिए झट से मान गए थे रणबीर, डायरेक्टर ने बताया कैसे बनी हिट फिल्म

प्रोफेशनल लाइफ

आलिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म जिगरा में नजर आई थीं जो पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अब वह फिल्म अल्फा और लव एंड वॉर में नजर आने वाली हैं। अल्फा स्पाई यूनिवर्स फिल्म होगी और लव एंड वॉर में वह रणबीर कपूर और विकी कौशल के साथ नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें