Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSandeep Reddy Vanga Reveals How Ranbir Kapoor Agreed for Nude Shot Instantly

न्यूड शॉट के लिए झट से मान गए थे रणबीर कपूर, संदीप रेड्डी ने बताया कैसे बनी ब्लॉबस्टर फिल्म

  • संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि कैसे उनका प्लान इस न्यूड शॉट को अलग तरह से शूट करने का था, लेकिन फिर किसी वजह से उन्हें यह प्लान बदलना पड़ा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
न्यूड शॉट के लिए झट से मान गए थे रणबीर कपूर, संदीप रेड्डी ने बताया कैसे बनी ब्लॉबस्टर फिल्म

रणबीर कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह कई वजहों से जहां विवादों में रही, वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म ने खूब वाहवाही भी लूटी। फिल्म में कई सीक्वेंस ऐसे थे जिन पर क्रिटिक्स और जनता ने भी सवाल उठाए। फिल्म में रणबीर कपूर का एक न्यूड सीन भी था, जिसकी काफी चर्चा रही थी। एक इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने इस हर्ट ट्रांसप्लांट सीन के बारे में बताया कि कैसे रणबीर कपूर और उनके बीच इस तरह के सीन्स को लेकर बात हुई और किस तरह दोनों ऐसे सीक्वेंस पर सहमत हुए।

आपसी सहमति से बनी ऐसी सुपरहिट फिल्म

संदीप रेड्डी वांगा ने गेम चेंजर्स के साथ बातचीत में बताया, "एनिमल की कामयाबी मेरी और रणबीर की अंडरस्टैंडिंग की वजह से थी।" संदीप ने बताया कि कैसे कई एक्टर्स को कुछ खास तरह के सीन्स को करने में दिक्कत आती है। स्टार डायरेक्टर ने इस बारे में बताया, "जो भी मुझे पसंद आता था, उसे भी पसंद आ जाता था, मुझे अभी तक नहीं मालूम कि यह कैसे हो रहा था। यहां तक कि मैं उससे पूछता भी था कि क्या हम सही दिशा में जा रहे हैं, तो उसने मुझसे बस कहा कि मैं जो करना चाहता हूं वो करता जाऊं, और उससे कुछ ना पूछूं।"

पहले कुछ और था मेकर्स का प्लान लेकिन..

'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने न्यूड सीन के बारे में बताया, "हमें जांघों और शरीर के निचले हिस्से के लिए प्रॉस्थैटिक्स लगाने पड़े थे, और टेस्ट शॉट के दौरान यह परफेक्ट लग रहा था। लेकिन जब हमने असल शूट शुरू किया, तब यह अच्छा नहीं लग रहा था। जबकि हमने पूरा सीन फुल फोकस के साथ करने की बात की थी और यह भी डिसकस किया था कि उसके वॉक करने के दौरान वाले सीन में किसी चीज से उसके अंडकोशों को कवर कर लेंगे। लेकिन क्योंकि प्रॉस्थैटिक्स काम नहीं कर रहे थे तो हमने कहा कि हमें यह सीन बिना फोकस के करना पड़ेगा।"

न्यूड शॉट के लिए झट से मान गए रणबीर

अर्जुन रेड्डी ने कहा कि यही सब वजहें होती हैं जिनके चलते एक्टर्स आमतौर पर इरिटेट हो जाते हैं, खासतौर पर तब जब प्रॉस्थैटिक्स तैयार करने और सीन की तैयारी करने में घंटों का वक्त लगा हो। डायरेक्टर ने बताया, "उसने फौरन ही हां कह दिया। कोई डिसकशन नहीं हुआ। सिर्फ 10 मिनट की बातचीत हुई जिसमें मैंने उसे समझाया कि हम आउट ऑफ फोकस सीन करेंगे ताकि चीजें ज्यादा जिज्ञासू और भयावह लगें।" बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने तकरीबन 660 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर ने भी अहम किरदार निभाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें