Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshaye Khanna Reveals How Aamir Khan Took Taare Zameen Par From Him

अक्षय खन्ना करने वाले थे फिल्म तारे जमीन पर, आमिर खान ने ऐसे छीन ली थी उनसे मूवी

अक्षय खन्ना बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनसे एक बार आमिर ने फिल्म छीन ली थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय खन्ना करने वाले थे फिल्म तारे जमीन पर, आमिर खान ने ऐसे छीन ली थी उनसे मूवी

आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म ने ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए फिल्ममेकर अमोल गुप्ते की पहली च्वाइस अक्षय खन्ना थे। लेकिन एक्टर का कहना है कि आमिर खान ने उनकी यह फिल्म उनसे छीन ली थी।

अक्षय ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अमोल उनसे मिलकर उन्हें फिल्म की स्टोरी सुनना चाहते थे, लेकिन वह एक्टर को नहीं जानते थे इसलिए उन्होंने आमिर से कॉन्टैक्ट किया। हालांकि आमिर ने पहले उन्हें स्टोरी सुनाने को कहा और फिर खुद फिल्म साइन कर ली।

कैसे छीनी फिल्म

अक्षय ने कहा था, उन्होंने आमिर को अप्रोच किया था क्योंकि वह आमिर के दोस्त थे और कहा था कि मैं एक स्टोरी अक्षय को स्टोरी सुनाना चाहता हूं, लेकिन मैं उन्हें जानता नहीं हूं, आपने उनके साथ फिल्म दिल चाहता है में काम किया था तो आप उनसे बात करके उन्हें स्क्रिप्ट सुना दें। तो आमिर जो कि आमिर हैं उन्होंने कहा कि वह बिना स्क्रिप्ट सुनें उन्हें नहीं सुनाएंगे। अगर मुझे अच्छी लगेगी तो मैं अक्षय को बता दूंगा। उन्हें हालांकि वो स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने खुद ही फिल्म साइन कर ली।

ये भी पढ़ें:जब हॉस्पिटल में थे 'लगान' के डायरेक्टर, आशुतोष ने तब भी करवाई थी शूटिंग

आमिर ने खुद बताया था अक्षय को

इसी दौरान अक्षय ने यह भी बताया था कि आमिर ने खुद उन्हें बताया था इस बारे में। अक्षय को हालांकि इससे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि आमिर ने अच्छा काम किया है फिल्म में। एक्टर ने कहा था, एक दिन मैं शूटिंग कर रहा था और उसी स्टूडियो में आमिर भी काम कर रहे थे तो मैं उनकी वैन में गया हाय बोलने। तब उन्होंने कहा कि अरे जानते हो क्या हुआ। मैंने उन्हें तुम्हारे पास ही नहीं आने दिया और खुद कर ली। मैंने कहा ओके कोई दिक्कत नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें