Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Lagaan Director Ashutosh Gowariker Made Shooting Possible while being in Hospital

लगान: जब शूटिंग के दौरान हॉस्पिटल में थे निर्देशक, आमिर खान यूं कराते थे एक्टर्स का टाइम पास

  • आमिर खान की फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान अपूर्व लखिया आशुतोष गोविरिकर के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। उन्होंने बताया कि फिल्म के शूटिंग के दौरान एक्टर्स और बाकी टीम को कैसी मुश्किलें झेलनी पड़ी थीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
लगान: जब शूटिंग के दौरान हॉस्पिटल में थे निर्देशक, आमिर खान यूं कराते थे एक्टर्स का टाइम पास

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'लगान' एक आइकॉनिक हिट थी। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की इस मल्टीस्टारर फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था और आज की तारीख में एक नामचीन फिल्ममेकर बन चुके अपूर्व लखिया तब आशुतोष के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर थे। अपूर्व ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे फिल्म 'लगान' की शूटिंग के दौरान क्रू खुद को बिना बिजली और मुश्किल हालातों में खुद का मनोरंजन किया करता था। अपूर्व लखिया ने बताया, "जब आमिर खान बोर हो गए तो वह गुजरात से शतरंज के कुछ चैम्पियन्स को शूटिंग सेट पर ले आए।"

शूटिंग सेट पर यूं करते टाइम पास

अपूर्व ने बताया कि शूटिंग से ब्रेक के दौरान वो शतरंज खेला करते थे। वहां बीच-बीच में कई कार्ड गेम्स भी हुआ करते थे। लोगों को खुद का मन लगाने के लिए कुछ ना कुछ तो करना होता था। अपूर्व लखिया ने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के डेडिकेशन के बारे में भी बताया कि कैसे उन्होंने कुछ सीन स्लिप डिस्क के बाद हॉस्पिटल में रहकर डायरेक्ट किए थे। फिल्ममेकर ने आशुतोष के बारे में बताया, "अगर आप उन सीन्स को ऑब्जर्व करेंगे तो आपको आशुतोष की जगह मैं खड़ा नजर आऊंगा जो उनका मैसेज माइक के जरिए टीम को दे रहा होता था।"

एक्टर्स ने झेलीं थीं कैसी मुश्किलें

अपूर्व ने बताया कि जब आशुतोष हॉस्पिटल में थे तो भी प्रोडक्शन आराम से चलता रहा क्योंकि इस बीच लार्ज-स्केल शॉट फिल्माए जा रहे थे जिनके लिए आशुतोष के वहां होकर एक्टर्स से सीधे तौर पर बात करने की जरूरत नहीं थी। शूटिंग के दौरान हमें एक पूरा का पूरा सीक्वेंस कट करना पड़ा जिसमें हमें रात के वक्त हुआ एक मैच दिखाना था। अपूर्व ने बताया, "लोग शूटिंग के दौरान मशालें लेकर खड़े थे। वो नंगे पांव थे और उन्होंने धोती बनियान पहनी हुई थी। मुझे पता है कि एक्टर्स ने कैसे-कैसे हालत झेले हैं। इन्हें सब मुश्किलों को झेलने के बाद 'लगान' फिल्म बन पाई थी।

क्या है फिल्म लगान की कहानी?

बता दें कि फिल्म लगान की कहानी साल 1893 के वक्त के बैकड्रॉप में सेट की गई है। यह फिल्म उस वक्त की कहानी सुनाती है जब भारत में ब्रिटिश राज था और किसानों को भारी लगान (टैक्स) चुकाना होता था। आमिर खान ने भुवन नाम के लड़के का किरदार निभाया था जो अंग्रेजों की टैक्स व्यवस्था से निजात पाने के लिए उनके साथ एक क्रिकेट मैच की शर्त लगाता है। अब अगर भुवन और उसकी टीम यह मैच जीतती है तो उसे टैक्स से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन अगर हारती है तो कई गुना ज्यादा लगान देना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें