Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Reveals Arvind Kejriwal Can Be Can Be Good Actor

HTLS 2024 : अक्षय कुमार ने बताया अरविंद केजरीवाल बन सकते हैं बढ़िया एक्टर

अक्षय कुमार से जब हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में पूछा गया कि उनके हिसाब से कौनसे पॉलिटिशियन अच्छे एक्टर बन सकते हैं तो जानें खिलाड़ी कुमार ने किसका नाम लिया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on

अक्षय कुमार और अजय देवगन शनिवार को हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में पहुंचे और इस दौरान दोनों ने फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की। इतना ही नहीं अक्षय और अक्षय का 2 पॉलिटिशियन रवनीत बिट्टू और शाजिया इल्मी के साथ कॉम्पटीशन भी रखवाया जहां एक्टर्स से पॉलिटिक्स और पॉलिटिशियन से फिल्मों को लेकर सवाल किए गए। इस दौरान अक्षय से पूछा गया कि उनके हिसाब से कौनसा पॉलिटिशियन अच्छा एक्टर बन सकता है और कौनसा एक्टर अच्छा पॉलिटिशन तो जानें उन्होंने क्या जवाब दिया।

अक्षय ने किनके नाम लिए

अक्षय ने कहा कि एक्टर्स में से उन्हें लगता है कि रितेश देशमुख अच्छे पॉलिटिशियन बन सकते हैं। वहीं कौनसे पॉलिटिशियन अच्छे एक्टर बन सकते हैं इस पर अक्षय और अजय ने काफी देर सोचा और सोचने के बाद अक्षय ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिया।

अक्षय की बात सुनकर सब जोर से हूटिंग करने लगते हैं। अक्षय फिर कहते हैं अरे ये मैं तारीफ कर रहा हूं।

कैनेडियन सिटीजनशिप पर बोले

अक्षय से फिर उनके कैनेडियन सिटीजनशिप को लेकर सवाल किया गया कि एक फैन ने पूछा है कि क्या उन्हें पता था कि कनाडा और भारत के रिश्ते में आज ऐसे हालात होंगे कि उन्होंने पहले ही भारत सिटिजन में कन्वर्ट कर लिया था। इस पर अक्षय ने कहा, पहले से प्रोसेस चल रहा था, लेकिन वही है कि सही टाइम पर निकल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें