Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAditi Rao Hydari Replys Huyi Nahi Hai Ab Tak to Paparazzi Congratulating For Wedding Sidharth

शादी की शुभकामनाएं दे रहे थे पापाराजी, अदिति का जवाब सुनकर फैंस बोले- इनका तो 'मोये मोये' हो गया

  • Aditi Rao Hydari Wedding: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की एक तस्वीर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें कपल इंगेजमेंट रिंग पहने नजर आया था। अब हाल ही में जब एक्ट्रेस मीडिया के सामने आईं तो पैप्स ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 April 2024 06:14 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पापाराजी से कहती नजर आ रही हैं कि 'नहीं हुई है अब तक'। एक्ट्रेस यहां पर उनकी शादी की बात कर रही हैं। हुआ यूं कि हाल ही में जब अदिति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो मीडिया फोटोग्राफर्स उन्हें शुभकामनाएं देने लगे। पैप्स के 'शादी मुबारक' कहने का जवाब अदिति ने थैंक्यू कहकर नहीं बल्कि उन्हें सच बताकर दिया। एक्ट्रेस ने कहा- हुई नहीं है अब तक। और यह कहकर वो चुपचाप अपने रास्ते चली गईं।

बीते दिनों वायरल हुई थी अदिति की फोटो

मालूम हो कि अदिति राव हैदरी की हाल ही में सिद्धार्थ संग कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिनमें वो दोनों इंगेजमेंट रिंग पहने नजर आए थे। कपल काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहा है और कई फंक्शन्स में भी दोनों को साथ स्पॉट किया जा चुका है। बीते दिनों अदिति राव हैदरी की शादी की खबरें उड़ीं तो कपल ने यह तस्वीर पोस्ट करके फैंस को बता दिया कि शादी नहीं बल्कि दोनों ने अभी सगाई की है। दरअसल माना यह जा रहा था कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।

कमेंट बॉक्स में ऐसा है लोगों का रिएक्शन

अदिति ने जो फोटो पोस्ट की थी उसमें सिद्धार्थ और अदिति खूबसूरत रिंग पहने नजर आ रहे थे। फोटो के कैप्शन में अदिति ने लिखा- उसने हां कह दिया। सगाई हो गई है। यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई। अब बात करें इस ताजा वीडियो की जिसमें एक्ट्रेस फिर एक बार अपनी शादी के बारे में सफाई देती नजर आ रही हैं तो इस पर फैंस ने कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन दिया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "मोये मोये"। कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा- ये पैप्स कुछ भी बोल देते हैं।

ये भी पढ़ें:अदिति-सिद्धार्थ ने गुपचुप तरीके से की सगाई, शादी की चर्चाओं के बीच दिखाई अंगूठी
ये भी पढ़ें:अदिति राव हैदरी ने सीक्रेटली सिद्धार्थ से की शादी, सबसे छिपकर मंदिर में लिए फेरे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें