Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAditi Rao Hydari and Siddharth got engaged amid wedding rumors post a photo a photo flaunting the ring

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने गुपचुप तरीके से की सगाई, शादी की चर्चाओं के बीच दिखाई अंगूठी

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने शादी की अफवाहों पर विराम लगाते हुए बताया कि उन्होंने सगाई की है। एक्ट्रेस ने अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट की है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों कई इवेंट और फंक्शन में भी साथ साथ पहुंचते दिखे। इस बीच बीते दिनों उनकी शादी की चर्चाएं चल पड़ीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने सात फेरों की रस्में निभा ली हैं। अब गुरुवार को अदिति ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया। उन्होंने बाताया कि सिद्धार्थ संग उन्होंने शादी नहीं बल्कि सगाई की है।

दिखाई सगाई की अंगूठी

तस्वीर में सिद्धार्थ और अदिति कैमरे की ओर देख रहे हैं। वे अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रहे हैं। एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'उसने हां कह दिया। सगाई।' आगे उन्होंने हार्ट और अंगूठी का इमोजी बनाया। कमेंट सेक्शन में आयुष्मान खुराना, मनीषा कोइराला, कृतिका कामरा और सोफी चौधरी सहित अन्य ने बधाइयां दी हैं।

मंदिर में शादी की थी चर्चा

ऐसी रिपोर्ट थी कि 26 मार्च को उन्होंने तेलंगाना के एक मंदिर में शादी कर ली है। अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने उस दिन मंदिर में सगाई की थी। बीते दिन जब संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' की रिलीज डेट के ऐलान को लेकर एक इवेंट आयोजित किया गया तो अदिति मौजूद नहीं थीं जिसके बाद इन अफवाहों ने और जोर पकड़ा।

फिल्म के दौरान हुआ प्यार

अदिति और सिद्धार्थ तेलुगू फिल्म 'महासमुद्रम' (2021) में काम करने के दौरान नजदीक आए। काफी समय तक उन्होंने अपने रिश्ते को छुपाकर रखा। धीरे-धीरे वे प्रीमियर और अन्य इवेंट में साथ दिखने लगे। अदिति ने इससे पहले एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'हीरामंडी' के अलावा 'गांधी टॉक्स' और 'लायनेस' में नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें