आरती सिंह ने गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों में किया रिएक्ट, बोलीं- मेरी बात नहीं हुई है, लेकिन…
- गोविंदा की भतीजी आरती सिंह ने सुनीता आहूजा के साथ उनके तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया है। आरती ने कहा कि वह मुंबई में नहीं हैं इसलिए उनकी किसी से बातचीत नहीं हुई है।

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा शादी के 37 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं। ये खबर आग की तरह फैल गई है। इस खबर के सामने आने के बाद गोविंदा के फैंस परेशान हो गए हैं। वहीं गोविंदा और सुनीता ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन गोविंदा की भतीजी आरती सिंह ने इस पर जरूर रिएक्ट किया है।
क्या बोलीं आरती सिंह?
आरती सिंह ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी मैं मुंबई में नहीं हूं इसलिए अभी तक मेरी इस बारे में किसी से बात नहीं हुई है, लेकिन मैं आपको एक बात बता दूं, ये खबर झूठी है। ये महज अफवाह है। उनका बॉन्ड बहुत स्ट्रॉन्ग है। उन्होंने इतने सालों में मजबूत और प्यार भरा रिश्ता बनाया है, तो वे तलाक कैसे ले सकते हैं? मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी अफवाहें कहां से मिलती हैं। कुछ समय पहले मेरे तलाक की खबरें भी बिना किसी कारण के फैल गई थीं। इस तरह की बेबुनियाद बातें तनाव पैदा करती हैं।”
सुनीता के साथ नहीं रहते गोविंदा
सुनीता ने खुद इंटरव्यू में ये बात बताई थी कि उनके पति गोविंदा उनके साथ नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा था कि वह अपने बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हैं, जबकि गोविंदा अपार्टमेंट के सामने बने बंगले में रहते हैं। इतना ही नहीं, सुनीता ने ये भी कहा था कि पहले वह अपनी शादी में सिक्योर फील करती थीं, लेकिन अब उन्हें ऐसा महसूस नहीं होता है। इसके अलावा, सुनीता ने मजाक-मजाक में गोविंदा के अफेयर्स के बारे में भी बात की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।