अभिजीत भट्टाचार्या ने एक बार फिर कसा शाहरुख खान पर तंज, कहा- वह तो खुद अपने गाने भी गा लें
अभिजीत भट्टाचार्या काफी समय से शाहरुख खान के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने एक बार फिर शाहरुख पर तंज कसा है और कहा कि वह तो खुद गाना भी गा लें।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वह कई बार किसी न किसी स्टार को लेकर ऐसी बात बोल देते हैं कि बवाल हो जाता है। शाहरुख खान के विरोध में भी वह कई बार बोल चुके हैं और अब एक बार फिर अभिजीत ने एक्टर को लेकर कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान अपने गाने खुद गा सकते हैं और प्रोड्यूस कर सकते हैं क्योंकि वे मेरे गाए हुए गानों को शाहरुख खान के गाने कहते हैं।
शाहरुख खुद गा सकते हैं अपने गाने
दरअसल, बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा, 'इन मतभेदों का उभरना जरूरी था। वह अपने गानों को प्रोड्यूस कर सकते हैं और अपने गाने भी खुद गा सकते हैं क्योंकि वह मेरे ट्रैक को शाहरुख खान के गाने कहते हैं। हम लड़ नहीं रहे हैं, लेकिन कुछ तुच्छ ट्रोलों के कारण स्थिति और खराब हो रही है।'
मैंने अपना दिमाग खो दिया था
अभिजीत से फिर पूछा गया कि जब शाहरुख की फिल्मों से उन्हें सफलता मिली तो कैसा माहौल था? इस पर सिंगर ने कहा, 'उस वक्त मैंने अपना दिमाग खो दिया था। यस बॉस के बाद मेरा दिमाग खराब हो गया था। मैं सेलेक्टिव हो गया था। मैं कहता था कि मैं आऊंगा लेकिन कभी नहीं आया। शायद मैंने गलत फैसला लिया, लेकिन मैं शाहरुख की आवाज बनने के प्रति बहुत वफादार था।'
अभिजीत ने कहा कि वह काफी कम्फर्टेबल थे शाहरुख की आवाज बनकर। वह किसी दूसरे स्टार के लिए गाना गाने के लिए इच्छुक नहीं थे।
अभिजीत ने वहीं एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के जो कन्टेम्परेरी थे वो उनका मजाक बनाते थे। कई स्टार्स थे तो मुझे बोलते थे कि हकले के लिए गा रहा है न तू। मैं बोलता था कि क्यों जल रहे हो। मुझे मेरी आवाज के लिए अवॉर्ड मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।