Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhijeet Bhattacharya Reveals Why He Did Not Sing For Shah Rukh Khan Says He is no Longer Just A Human Being

शाहरुख खान के साथ अनबन पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या बोले- वह अब सिर्फ एक इंसान नहीं हैं

अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अभिजीत ने अब सालों बाद बताया कि क्यों उन्होंने शाहरुख के लिए गाना गाने बंद कर दिए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 05:42 AM
share Share
Follow Us on

अभिजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड के पॉपुलर और टैलेंटेड सिंगर्ल में से एक हैं। उन्होंने कई सिंगर्स के लिए अपनी आवाज दी है, लेकिन 1990 से 2000 तक अभिजीत, शाहरुख खान की आवाज जाने जाते थे। लेकिन फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि अभिजीत ने शाहरुख के लिए गाना बंद कर दिया। सिंगर ने बताया कि इसकी वजह क्या था और अभिजीत ने यह भी कहा कि उन्हें शाहरुख के सपोर्ट की जरूरत नहीं।

क्यों नहीं गाते शाहरुख के लिए गाने

एएनआई को दिए इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्या ने कहा, 'जब सेल्फ रिस्पेक्ट हर्ट होता है आप कहते हो बस बहुत हो गया। मैं उनके लिए नहीं गा रहा था। मैं अपने काम के लिए गा रहा था। लेकिन जब मैंने देखा कि वे सबको क्रेडिट दे रहे हैं जो सेट पर चाय देता है, लेकिन सिंगर को नहीं। मुझे फिर लगा कि मैं क्यों आपकी आवाज बनूं?'

शाहरुख की जरूरत नहीं

अभिजीत से पूछा गया कि क्या शाहरुख ने उनके साथ चीजें ठीक करने की कोशिश की तो सिंगर ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मेरा रिश्ता शाहरुख से टूटा है, लेकिन शाहरुख आज बड़े स्टार है, वह बस एक इंसान नहीं हैं। उन्हें खुद भी एहसास नहीं होगा कि वह कहां पहुंच गए हैं तो मैं क्यों उनसे उम्मीद करूं। मैं अब भी वही इंसान हूं, मैं अपने तरीके से बढ़ रहा हूं। मैं उनसे 5-6 साल बड़ा हूं। माफी की कोई जरूरत नहीं है। हमारे अपने ईगो हैं। मुझे उनके सपोर्ट की जरूरत नहीं है।'

बता दें कि अभिजीत ने शाहरुख के वो लड़की जो सबसे अलग है, तुम्हें जो मैंने देखा जैसे हिट गाने गाए हैं।

हाल ही में दुआ लीपा भारत आई थीं और उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में वो लड़की का मैशअप गाया। हालांकि अभिजीत निराश हुए कि उन्हें उनके काम का क्रेडिट नहीं मिला। अभिजीत के बेटे ने भी सोशल मीडिया पर दुआ लीपा पर नाराजगी जताते हुए लंबा पोस्ट शेयर किया अपने पिता को क्रेडिट ना देने पर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें