Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Was Scared Of His Strict Father Who Forbade Him From Joining Films He Will Kill Me Recalls Actor

पापा मेरी जान ले लेंगे…आमिर खान के पिता थे एक्टिंग के खिलाफ, नहीं चाहते थे बेटा बने एक्टर

आमिर खान अपने पिता से काफी डरते थे। आमिर के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा एक्टर बने जबकि वह खुद एक पॉपुलर प्रोड्यूसर थे। आमिर ने अब पुराने किस्से शेयर किए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
पापा मेरी जान ले लेंगे…आमिर खान के पिता थे एक्टिंग के खिलाफ, नहीं चाहते थे बेटा बने एक्टर

आमिर खान वैसे तो फिल्ममेकर्स के परिवार से आए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है। आमिर की बॉलीवुड में जर्नी आसान नहीं रही है। आमिर के पिता ताहिर हुसैन, फिल्म प्रोड्यूसर थे, लेकिन वह नहीं चाहते थे कि आमिर एक्टर बनें। अब आमिर ने बताया कि कैसे वह डरते थे कि अगर उनके पिता को पता चल गया कि वह एक्टर बनना चाहते हैं, तो वह उनकी जान ले लेंगे।

क्यों थे पिता खिलाफ

आमिर ने वेव समिट में कहा, 'मैं एक ऐसे परिवार में बड़ा हुआ जहां मेरे पिता प्रोड्यूसर थे, लेकिन हमें फिल्मों से दूर रहने को कहा जाता था। मेरे पैरेंट्स इसके खिलाफ थे। मुझे अपने परिवार के खिलाफ जाना पड़ा फिल्मों में काम करने के लिए। मेरे पिता को जल्द ही गुस्सा आ जाता था इसलिए हमारी कभी हिम्मत नहीं हुई उनके सामने कुछ बोलने की।'

टेन्निस भी करवा दिया था बंद

आमिर ने बताया कि वह टेन्निस में काफी अच्छे थे और दिन में 5-6 घंटे खेल लेते थे, लेकिन जब वह कुछ सब्जेक्ट्स में फेल हो गए तो उनके पिता ने टेन्निस खेलने से मना कर दिया था। आमिर ने कहा, मैं अपने पीक पर था, लेकिन पापा ने बैन कर दिया था मेरा टेन्निस खेलना। इसके बाद मैंने कभी टेन्निस नहीं खेला।

आमिर ने बताया कि फिर उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया है और शबाना आजमी ने उनकी फिल्म देखकर तारीफ की। उन्हें जब पता चला कि आमिर, ताहिर के बेटे हैं तो उन्होंने उनसे भी आमिर को लेकर बात करने का सोचा। लेकिन आमिर घबरा गए थे। उन्होंने शबाना को कहा कि अगर वह उनके पिता को बता देंगी कि उन्होंने एक्टिंग की है तो वह आगे एक्टर बनने के लिए जिंदा नहीं बचेंगे।

ये भी पढ़ें:महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाना चाहते हैं आमिर खान, कहा- मैं काफी…

हालांकि कुछ साल बाद आमिर ने फिल्म कयामत से कयामत तक से अपने करियर की शुरुआत की। तबसे लेकर अब तक आमिर को 36 साल हो गए हैं फिल्मों में काम करते हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें