Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Wants To Play Lord Krishna In Mahabharat Says I Am Trying My Best

महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाना चाहते हैं आमिर खान, कहा- मैं काफी ध्यान से...

आमिर खान ने जबसे फिल्म महाभारत की अनाउंसमेंट की है तबसे फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी जानना चाहते हैं कि इस फिल्म की स्टार कास्ट क्या होगी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 07:19 AM
share Share
Follow Us on
महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाना चाहते हैं आमिर खान, कहा- मैं काफी ध्यान से...

आमिर खान उन एक्टर्स में से हैं जो चुनकर अपने किरदार सेलेक्ट करते हैं। उनका हर किरदार पहले के किरदारों से काफी अलग होता है। अब आमिर फिल्म महाभारत लेकर आ रहे हैं। आमिर इस फिल्म को लेकर कई बार बात कर चुके हैं। पहले आमिर ने कहा था कि पता नहीं वह इस फिल्म में बतौर एक्टर काम करेंगे या नहीं, लेकिन अब उन्होंने बताया कि वह फिल्म में कृष्ण का किरदार निभाना चाहते हैं, उन्होंने इसकी वजब भी बताई है।

एबीपी लाइव को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा, 'महाभारत मेरा सपना है, लेकिन यह काफी मुश्किल सपना भी है। महाभारत आपको कभी गिरने नहीं देगा, लेकिन आप कहीं उसे ना गिरा दें। यही वजह है कि मैं काफी ध्यान से काम कर रहा हूं। जैसे ही मेरी एक फिल्म रिलीज हो जाएगी, उसके बाद मैं महाभारत में काम करूंगा। मैं अपने बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं। यह काफी बड़ा प्रोजेक्ट है इसलिए मैं अभी ज्यादा नहीं बोलने वाला।'

किस किरदार को निभाना चाहते आमिर

आमिर ने आगे कुछ किरदारों के साथ इमोशनल कनेक्शन पर भी बात की। जब उनसे पूछा गया वह किस किरदार को निभाना चाहेंगे तो एक्टर ने कहा, 'मुझे कृष्ण का किरदार काफी अट्रैक्ट करता है। मुझे यह बहुत पसंद है।'

इससे पहले द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि वह किरदारों के हिसाब से फिल्म की सही कास्टिंग करेंगे। उन्होंने यह भी बताया था कि फिल्म 2 पार्ट में बनेगी क्योंकि इसकी स्टोरी बड़ी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म को 2 डायरेक्टर्स डायरेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:'पीएम मोदी की पहल को सफल बनाने के लिए…', आमिर खान ने की प्रधानमंत्री की तारीफ

पहले आएगी सितारे जमीन पर

बता दें कि जल्द ही आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर आने वाली है जो तारे जमनी पर का सीक्वल है। फिल्म में आमिर के साथ दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख भी हैं। फिल्म 20 जून को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें