माधुरी के साथ दिल के एक सीन को करने से पहले परेशान थे आमिर, डायरेक्टर को बोले- पागल हो गया
आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म दिल अपने समय की हिट फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स किया था। वहीं फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था।
आमिर खान और माधुरी दीक्षित की हिट फिल्म में से एक है दिल। इस फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था। इंद्र कुमार और आमिर साथ में कई फिल्में कर चुके हैं। अब उन्होंने आमिर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि दिल के वो लकड़ी तोड़कर शादी करने वाले सीन को लेकर आमिर पहले तैयार नहीं थे।
किस सीन से सहमत नहीं थे आमिर
इंद्र ने कहा, 'आमिर को लकड़ी तोड़कर शादी करने वाला सीन पहले सही नहीं लगा था। आमिर ने कहा इंदु तू पागल हो गया है। स्टूल तोड़कर कोई शादी करता है? बस यही टाइम था जब दोनों में कोई डिसअग्रीमेंट हुआ होगा। सुबह के 9 बजे से दोपहर के 1 बजे तक हम सीन को लेकर डिस्कस करते। मैं आमिर को कहता कि मैं शर्त लगा सकता हूं कि ऑडियंस को ये सीन काफी पसंद आएगा और मैं सही था। हालांकि फिल्म मन को लेकर मुझे लगा था कि वो चलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'
बता दें कि दिल फिल्म की कहानी, दोनों एक्टर्स की कैमिस्ट्री और इसके गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में रोमांस और फैमिली ड्रामा था।
आमिर को लगा था मन नहीं चलेगी
वहीं इंद्र और आमिर की बात करें तो वह फिल्म मन में भी काम कर चुके हैं, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं थी। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इंद्र ने माना था कि उनका फिल्म से कंट्रोल हट गया था और आमिर ने प्रोडक्शन के दौरान इस पर बात भी की थी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद आमिर ने कहा था कि मैंने बोला था।
आमिर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट साल 2018 में फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान लीड रोल में थीं। फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी। इसके बाद से आमिर ने कोई फिल्म साइन नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।