Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Warned Indra Kumar Of This Scene With Madhuri Dixit In Dil Says Tu Pagal Ho Gaya Hai

माधुरी के साथ दिल के एक सीन को करने से पहले परेशान थे आमिर, डायरेक्टर को बोले- पागल हो गया

आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म दिल अपने समय की हिट फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स किया था। वहीं फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान और माधुरी दीक्षित की हिट फिल्म में से एक है दिल। इस फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था। इंद्र कुमार और आमिर साथ में कई फिल्में कर चुके हैं। अब उन्होंने आमिर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि दिल के वो लकड़ी तोड़कर शादी करने वाले सीन को लेकर आमिर पहले तैयार नहीं थे।

किस सीन से सहमत नहीं थे आमिर

इंद्र ने कहा, 'आमिर को लकड़ी तोड़कर शादी करने वाला सीन पहले सही नहीं लगा था। आमिर ने कहा इंदु तू पागल हो गया है। स्टूल तोड़कर कोई शादी करता है? बस यही टाइम था जब दोनों में कोई डिसअग्रीमेंट हुआ होगा। सुबह के 9 बजे से दोपहर के 1 बजे तक हम सीन को लेकर डिस्कस करते। मैं आमिर को कहता कि मैं शर्त लगा सकता हूं कि ऑडियंस को ये सीन काफी पसंद आएगा और मैं सही था। हालांकि फिल्म मन को लेकर मुझे लगा था कि वो चलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'

बता दें कि दिल फिल्म की कहानी, दोनों एक्टर्स की कैमिस्ट्री और इसके गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में रोमांस और फैमिली ड्रामा था।

आमिर को लगा था मन नहीं चलेगी

वहीं इंद्र और आमिर की बात करें तो वह फिल्म मन में भी काम कर चुके हैं, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं थी। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इंद्र ने माना था कि उनका फिल्म से कंट्रोल हट गया था और आमिर ने प्रोडक्शन के दौरान इस पर बात भी की थी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद आमिर ने कहा था कि मैंने बोला था।

ये भी पढ़ें:आमिर खान ने बेटे के लिए मांगी मन्नत, ऐसा हुआ तो छोड़ देंगे यह बुरी आदत

आमिर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट साल 2018 में फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान लीड रोल में थीं। फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी। इसके बाद से आमिर ने कोई फिल्म साइन नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें