Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan to Quit Smoking if Son Junaid Khan Next Movie Loveyapa Goes Hit

आमिर खान ने बेटे के लिए मांगी यह मन्नत, बोले ऐसा हुआ तो छोड़ दूंगा यह बुरी आदत

  • आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद के लिए मन्नत मांगी है और कहा है कि अगर यह दुआ कुबूल हो गई तो वह अपनी एक बुरी आदत छोड़ देंगे। आमिर खान ने अपनी इस बुरी आदत के बारे में भी बताया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान का करियर काफी तेजी से ऊपर जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'महाराज' के जरिए तहलका मचा देने वाले जुनैद अब जल्द ही 'लवयापा' (Loveyapa) में नजर आएंगे। अपने बेटे को करियर की शुरुआती सीढ़ियां कामयाबी से चढ़ते देखकर पिता आमिर खान ने एक दुआ मांगी है। जुनैद के पिता आमिर खान ने अपने बेटे के लिए एक ऊपर वाले से मन्नत मांगी है जो अगर पूरी हो जाती है तो वह अपनी एक बुरी आदत छोड़ देंगे।

आमिर खान ने बेटे के लिए मांगी मन्नत

आमिर खान ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा कि अगर जुनैद की अगली फिल्म चल गई तो मैं स्मोकिंग करना छोड़ दूंगा। आमिर खान इससे पहले नाना पाटेकर के साथ बातचीत में अपनी बुरी आदतों के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "मैं पाइप स्मोक करता हूं। अब मैंने शराब पीना छोड़ दिया है लेकिन एक वक्त था जब मैं पीता था। और जब मैं पीता था तो मैं रातभर पीता था। मैं रुक नहीं पाता था।"

बेटे की फिल्म पर आमिर का रिएक्शन

आमिर खान ने समाचार एजेंसी ANI के साथ बातचीत में पहले ही बेटे की अगली फिल्म को थंम्स अप दे दिया है। आमिर खान ने फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें यह फिल्म पसंद आई और यह काफी एंटरटेनिंग है। आमिर खान ने बताया कि किस तरह मोबाइल फोन ने लोगों की जिंदगी बदल दी है और साथ ही साथ उन्होंने खुशी कपूर की एक्टिंग स्किल्स की भी तारीफ की. एक्टर ने कहा कि उन्हें खुशी की परफॉर्मेंस ने उनकी मां श्रीदेवी की झलक मिली। आमिर खान ने कहा कि उनकी मां की एनर्जी उनमें है और वह यह देख पा रहे थे।

कब होगी रिलीज और क्या है कहानी?

बात लवयापा की करें तो यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक कपल के मोबाइल फोन आपस में एक्सचेंज हो जाते हैं। फिल्म में जुनैद लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने इसमें फीमेल लीड रोल प्ले किया है। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है लेकिन खबरों की मानें तो यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें