Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Son Junaid Khan Debut Film Maharaj faces objection VHP Bajrang Dal writes letter Netflix and YRF

Maharaj: आमिर खान के बेटे की डेब्यू फिल्म का बजरंग दल ने किया विरोध, कहा- हिंदू धार्मिक...

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' रिलीज होने से पहले ही विवादों में पड़ गई है। इस फिल्म का 'विश्व हिंदू परिषद' की युवा शाखा बजरंग दल ने विरोध किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 02:44 AM
share Share

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले ही विश्व हिंदू परिषद' की युवा शाखा बजरंग दल फिल्म से नाराज लग रही है।

बजरंग दल ने लिखी चिट्ठी

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंग दल ने जुनैद खान की पहली 'महाराज' के प्रोड्यूसर्स, यश राज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स को चिट्ठी लिखकर ये मांग की है कि फिल्म के ग्लोबल रिलीज से पहले उन्हें इस फिल्म की स्क्रीनिंग कराई जाए। 

बजरंग दल का दावा, भावनाओं को आहत कर सकती है फिल्म

बजरंग दल ने जो लेटर लिखा है उसमें ये बात कही गई है कि फिल्म के पोस्टर से ऐसा लग रहा है कि फिल्म में हिंदू धार्मिक नेताओं को नेगेटिव लाइट में दिखाया गया है। इसलिए बजरंग दल को लग रहा है कि यह फिल्म ऑडियंस के एक सेक्शन की भावनाओं को आहत कर सकती है। इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी पैदा हो सकती है। 

बजरंग की मांग, रिलीज से पहले उन्हें दिखाई जाए फिल्म

बता दें, 3 जून को ये लेटर वीएचपी-बजरंग दल के कोंकण क्षेत्र के समन्वयक गौतम रावरिया द्वारा खुद नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ को दिया गया था। इस लेटर के आखिर में गौरव रावरिया ने इस चीज पर जोर डाला है कि रिलीज से पहले वीएचपी को यह फिल्म दिखाई जाए ताकि इसके बाद वो निर्णय ले सकें कि आगे क्या करना है। 

बता दें, गौतम रावरिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नेटफ्लिक्स के एक अधिकारी को लेटर देते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो क्लिप में वो नेटफ्लिक्स अधिकारी से कहते नजर आ रहे हैं कि अगर फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक हुआ तो वीएचपी-बजरंग दल ये फिल्म रिलीज नहीं होने देगा।

क्या है फिल्म की कहानी?

'महाराज लाइबल केस' पर आधारित इस फिल्म में जुनैद के सामने जयदीप विलेन के रोल में हैं। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद जर्नलिस्ट करसनदास मुलजी का रोल निभा रहे हैं। वहीं, जयदीप इस फिल्म में महाराज का किरदार निभा रहे हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें