Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan QUITS Smoking Sacrifices His Bad Habit For Son Junaid Khan Career

स्मोकिंग और तंबाकू बहुत पसंद करते थे आमिर खान, कहा- बेटे जुनैद के करियर की वजह से छोड़ी

आमिर खान काफी सालों से स्मोकिंग करते हैं। लेकिन अपनी इस बुरी आदत को अब उन्होंने छोड़ दिया है और इसके पीछे एक खास वजह भी है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान को सपोर्ट करने के लिए उनकी फिल्म लवयापा के ट्रेलर इवेंट में पहुंचे। इस दौरान आमिर ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में खुलकर बात की। आमिर ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी लंबे साल से चली आ रही बुरी आदत जैसे स्मोकिंग करना और तंबाकू खाना छोड़ दिया है। उन्होंने इसके पीछे की एक खास वजह भी सभी को बताई है।

स्मोकिंग, तंबाकू करते थे एंजॉय

आमिर ने कहा, 'स्मोकिंग करना मुझे काफी पसंद था। मैं इसे काफी एंजॉय करता था। कितने सालों से मैं सिग्रेट पीता था फिर पाइप पीता हूं। तंबाकू मैं बहुत एंजॉय करता था जो कि स्वास्थ के लिए सही नहीं है और किसी को भी यह नहीं करना चाहिए। मुझे खुशी है कि मैंने ये बुरी आदत छोड़ दी है। ये अच्छी आदत नहीं थी और इसकी जो वजह है वो काफी खास है।'

क्यों लिया छोड़ने का फैसला

आमिर ने कहा कि ये फैसला उनके लिए टर्निंग प्वाइंट रहा है क्योंकि यह उन्होंने अपने हेटे जुनैद के लिए। उन्होंने कहा, मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांग ली , ये चले नहीं चले मैं अपनी तरफ से छोड़ रहा हूं एक पिता होने के नाते।

आमिर ने इस दौरान फैंस को लव टिप्स भी दी और कहा कि कैसे आप ग्रीन फ्लैग बन सकते हैं एक रिलेशन में। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह खुद रियल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं चाहे तो कोई भी उनकी दोनों एक्स वाइफ से पूछ सकता है।

जुनैद-खुशी की फिल्म

खैर फिल्म लवयापा की बात करें तो इसमें जुनैद के साथ खुशी कपूर लीड रोल में है और इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बनाई थी। हालांकि फिल्म चली नहीं थी और बॉक्स ऑफिस पर फेस हुई थी। आमिर तो तबसे कोई फिल्म लेकर नहीं आए, लेकिन फिल्ममेकर अपना नया प्रोजेक्ट लेकर आ गए हैं और फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।

ये भी पढ़ें:आमिर खान ने सबके सामने खुद को बताया रोमांटिक, कहा- मेरी दोनों बीवियों से पूछ लो

बता दें कि यह खुशी और जुनैद की पहली थिएटर फिल्म है। इससे पहले दोनों की फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थीं। लवयापा थिएटर में 7 फरवरी को रिलीज हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें