Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Says He Is Very Romantic Says Meri Dono Beewiyon Se Puch Lo

आमिर खान ने सबके सामने खुद को बताया रोमांटिक, कहा- मेरी दोनों बीवियों से पूछ लो

आमिर खान ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान ना सिर्फ खुद को रोमांटिक बताया बल्कि उन्होंने सभी को लव टिप्स भी दी और बताया कि उन्होंने खुद प्यार में कई गलतियां की हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आमिर अपने बेटे के इस जर्नी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस ट्रेलर रिलीज के दौरान आमिर खान भी आए थे। इस दौरान आमिर ने प्यार को लेकर भी बात की और कहा कि वह रियल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आप इस बारे में दोनों एक्स वाइफ से भी पूछ सकते हो। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी माना कि वह खुद प्यार में गलतियां कर चुके हैं।

रोमांटिक हैं आमिर

आमिर ने कहा, 'मैं बहुत रोमांटिक आदमी हूं मां कसम। बहुत फनी लगता है सुनने में लेकिन मेरी दोनों बीवियों से पूछ लो। यही वजह है कि मेरी सारी फेवरेट फिल्में रोमांटिक है। मैं रोमांटिक फिल्मों में खो जाता हूं। मुझे सच्चे प्यार पर विश्वास रहता है। जैसे हम लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं हमारी प्यार को लेकर समझ और बढ़ रही है। आप समझते हैं जिंदगी को, लोगों को, अपने आप को।'

गलतियां की महसूस

उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ वह प्यार में की गई गलतियों के बारे में भी समझ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जैसे मैं ग्रो हो रहा हूं मुझे एहसास हुआ कि मेरी क्या-क्या खामियां हैं, गलतियां रही हैं और मैंने सुधरने की कोशिश की है। आज मेरे लिए प्यार का मतलब है ऐसे किसी सोलमेट को ढूंढना जिसके साथ आप कम्फर्टेबल हैं और आपको लगता है मैं अपनी मंजिल तक पहुंच गया हूं। जब मैं ऐसे इंसान को पा लूंगा अपने आप मैं उससे कनेक्ट कर पाऊंगा।'

ये भी पढ़ें:आमिर खान को खुशी कपूर में दिखी श्रीदेवी की झलक, यूजर्स बोले ‘कितना झूठ बोलोगे’

लव टिप्स भी दी

आमिर ने कुछ लव टिप्स भी दी हैं यंगस्टर्स को कि कैसे रेड फ्लैग्स को इग्नोर करें। उन्होंने कहा, 'जब आप सोचते हैं कि आप किसी इंसान के साथ होंगे और वो बदल जाएंगे तो वो चेंज नहीं होता क्योंकि हम खुद नहीं बदलते हैं। जब आपको रेड फ्लैग्स दिखते हैं वो ग्रीन बड़ी मुश्किल से होते हैं। पहले ही सोच लेना चाहिए। एक सेंसिटिविटी आपके पार्टनर में होनी चाहिए। यह चीज काफी जरूरी है केयरिंग, लव।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें