Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss OTT 2 Bebika Dhurve React On Manisha Rani And Elvish Yadav Controversy She Told Stay Away With Bad Company

बेबिका धुर्वे ने एल्विश-मनीषा के झगड़े और यूट्यूबर के जेल जाने पर किया रिएक्ट, कहा- वो बुरी संगति से...

  • बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। दोनों को ज्यादातर टाइम एक साथ बिताते देखा गया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 April 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

Bebika Dhurve On Manisha Rani And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 काफी चर्चा में रहा है। सलमान खान के इस शो के विनर भले ही एल्विश यादव बने हो, लेकिन इसके सभी कंटेस्टेंट काफी सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, इन दिनों यूट्यूबर एल्विश यादव और मनीषा रानी के बीच का झगड़ा काफी चर्चा में बना हुआ है। मनीषा ने इंस्टाग्राम पर एल्विश को अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह का भी खुलासा अपने यूट्यूब चैनल पर किया था। इसके बाद एल्विश ने भी मनीषा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें रोस्ट किया। दोनों के बीच झगड़ा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे ने एल्विश-मनीषा के झगड़े और यूट्यूबर के जेल जाने पर रिएक्ट किया है।

मनीषा-एल्विश के रिश्ते को बताया फेक

बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट रह चुकी बेबिका धुर्वे को हाल ही में पैपराजी ने मुंबई में स्पॉट किया। इस दौरान पैप्स ने बेबिका से मनीषा रानी और एल्विश के बीच के झगड़े पर सवाल कर डाला। पैपराजी ने बेबिका से पूछा, 'आपने एल्विश यादव और मनीषा रानी के बीच अनफ़ॉलो वाली कॉन्ट्रोवर्सी तो सुनी होगी। इस पर क्या कहना चाहती हैं। वो एक दूसरे को ट्रोल भी कर रहे हैं।' इस पर बेबिका ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर कोई रिश्ता और दोस्ती इतना गहरा और रियल होता है तो ऐसी छोटी-छोटी बातें नहीं चाहिए। इस पर इश्यूज क्रिएट कर रहे है तो मुझे नहीं लगता है वो रिश्ता इतना मजबूत होगा।'

 

एल्विश के जेल जाने पर भी किया रिएक्ट

इसके बाद पैपराजी ने बेबिका से एल्विश के जेल जाने पर भी सवाल किया। इस पर बेबिका ने कहा, 'उनके माता पिता का दुख मेरे से देखा नहीं गया। मैं खुद रोने लगी थी। मैंने तुरंत उनसे मिलने की भी कोशिश की। मैं उम्मीद करती हूं उसकी लाइफ में ऐसा टाइम ना आए, किसी के लाइफ में भी ऐसा टाइम ना आए। और अभी वो अपने करियर के पीक टाइम पर है तो ऐसे में नजर लग जाती है। नजर से बचो एल्विश और बुरी संगति से भी बचो।' बेबिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में एल्विश और बेबिका के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। दोनों को ज्यादातर टाइम एक साथ बिताते देखा गया था।

 

ये भी पढ़ें:'सबको पता है कि वो कितना...' मनीषा रानी ने एल्विश यादव संग विवाद पर तोड़ी चप्पी
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें