Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 17 Fame Khanzaadi Shocking Reveals About His kidnapping In Mumbai And They Want To Kill Her Salman Khan

बिग बॉस 17 फेम खानजादी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मेरा किडनैप हो गया था और वो उन लोगों ने मेरे साथ...

  • बिग बॉस 17 की मोस्ट क्यूट एंड ब्यूटीफुल कंटेस्टेंट रहीं रैपर खानजादी ने खुद को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। खानजादी ने अपनी किडनैपिंग को लेकर जो बताया उसे सुनकर फैंस भी हैरान हो जाएंगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 March 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 17: सलमान खान का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 काफी सुर्खियों में रहा है। इस शो के खत्म होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट काफी चर्चा में बने हुए हैं। कंटेस्टेंट लगातार खुद को लेकर नए खुलासे करते दिख रहे हैं। इसी बीच शो की मोस्ट क्यूट एंड ब्यूटीफुल कंटेस्टेंट रहीं रैपर खानजादी ने खुद को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। खानजादी ने अपनी किडनैपिंग को लेकर जो बताया उसे सुनकर फैंस भी हैरान हो जाएंगे।

खानजादी का हुआ था किडनैप

बिग बॉस 17 फेम खानजादी ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में खानजादी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चौकानें वाले खुलासे किए हैं। खानजादी ने बताया कि एक बार उनका मुंबई के नालासोपारा स्लम एरिया में किडनैप हो गया था। यही नहीं वो लोग उन्हें मारना भी चाहते थे, लेकिन किसी तरह खानजादी ने खुद को बचाया और वहां से निकलीं। इस बात को लेकर वो काफी घबरा भी गई थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कहा कि वो किसी भी कीमत पर मुंबई नहीं छोड़ेंगी। मैं अपनी आखिरी सांस तक यहीं पर रहूंगी। मुझे नहीं पता, मैं आई हूं मुंबई कुछ करने के लिए।

मैंने बहुत कुछ सेक्रिफाइज किया है

खानजादी ने आगे बताया कि उन्होंने मुंबई तक आने के लिए बहुत सेक्रिफाइज किए हैं। उन्होंने अपना शहर, अपना घर, अपना परिवार सब छोड़ा है। मैं रात को दो बजे समुद्र के पास चली जाती थी। वहां रोती थी और ऊपर देखकर बोलती थी मैं नहीं छोड़ूंगी बॉम्बे। जिसको जाना है जाए मैं आई हूं यहां पर सब छोड़कर मैं नहीं जाऊंगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कई मौकों पर उन्होंने कास्टिंग काउच जैसी चीजें भी झेली हैं, लेकिन वो पहले ही समझ जाती थीं। खानजादी ने कहा मैं छोटे शहर से जरूर हूं लेकिन पागल नहीं, दिमाग मेरे पास भी है।

ये भी पढ़ें:बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट ने हार कर भी मारी बाजी, खरीदी 3 करोड़ की जमीन
ये भी पढ़ें:अभिषेक को छोड़ बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के रंग में रंगी खानजादी, देखें वीडयो
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें